Panna News: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सामाजिक संपरीक्षा सभा का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सामाजिक संपरीक्षा सभा का हुआ आयोजन
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत
  • सामाजिक संपरीक्षा सभा का हुआ आयोजन

Panna News: विकास संवाद संस्था द्वारा संचालित दस्तक परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 में सम्मलित हकदरियों के सन्दर्भ में सामाजिक संपरीक्षा सभा का आयोजन दिनांक २९ नवम्बर को शासकीय माध्यमिक शाला प्रांगण दरेरा में किया। इस सभा के दौरान कानून में सम्मिलित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, मध्यान्ह भोजन एवं समेकित बाल विकास सेवाओं की स्थिति का प्रतिवेदन संपरीक्षा दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। विकास संवाद के जिला समन्वयक रविकांत पाठक द्वारा बताया गया की संपरीक्षा दल द्वारा यह प्रतिवेदन चारों योजनाओं के हितग्राहियों के घर जाकर दस्तावेजों का अवलोकन करने के साथ ही चर्चा कर तैयार किया गया था। संस्था द्वारा संपरीक्षा दल को योजनाओं के सत्यापन के सन्दर्भ में प्रशिक्षित किया गया तथा सत्यापन में तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़े -स्टॉप डैम के बगल से कटाव के कारण खाली पड़ा भराव क्षेत्र, सैकड़ों एकड़ भूमि में गेहूं की उपज होगी प्रभावित

कार्यक्रम का संचालन विकास संवाद के साथी रामविशाल द्वारा किया गया संपरीक्षा सभा में शामिल महिला एवं बाल विकास परियोजना ग्रामीण पन्ना से अशोक कुमार विश्वकर्मा द्वारा सामाजिक योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से वंचित वर्ग एवं पात्र हितग्राहियों के लिए है जिसका सीधा लाभ हितग्राही को मिले शिक्षा को बढावा देने के लिए बच्चो को प्रतिदिन स्कूल व आंगनवाडी केन्द्र भेजे जाने कि बात की गई। सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमति ज्योत्सना श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत मनौर के सरपंच प्रकाश मजूमदार, राशन विक्रेता पुष्पेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित सभी आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता, माध्यमिक स्कूल से नवीन पाण्डेय अध्यापक शामिल हुए। दस्तक परियोजना की साथी समीना यूसुफ द्वारा दस्तक युवा महिला एवं किशोरी समूह के सदस्य के साथ ही चारों योजनाओं से जुडी समस्याओं से जुडे हितग्राही के समक्ष सामजिक संपरीक्षा कि प्रक्रिया को साझा किया। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था सेबबली अहिरवार, वैशाली सिंह, समीर खान, रामवतार तिवारी, कैलाश साहू, दस्तक युवा साथी आफरीन मिर्जा, महिला समूह से प्रेम बाई, प्यारी बाईए ललिता और प्रमोद यादव की मुख्य भूमिका रही।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा कल, केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई परीक्षा सामग्री

Created On :   30 Nov 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story