Panna News: राजेश कुमार सिंह ने यूजीसी नेट किया क्वालीफाई

राजेश कुमार सिंह ने यूजीसी नेट किया क्वालीफाई
  • राजेश कुमार सिंह ने यूजीसी नेट किया क्वालीफाई

Panna News: पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस में इतिहास विभाग के विद्यार्थी राजेश कुमार सिंह ने यूजीसी नेट क्वालीफाई करने में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2024 में एम.ए. इतिहास की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्र राजेश कुमार सिंह ने 2024- 25 की यूजीसी नेट की परीक्षा 97.7 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर नेट एवं पीएचडी पात्रता हासिल की है। उसके साथ ही इतिहास विभाग की एम.ए. इतिहास प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण देविका सिंह बुंदेला ने यूजीसी नेट की परीक्षा में पीएचडी की पात्रता हासिल की है। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय श्रीवास्तव के सतत मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दोनों विद्यार्थियों ने कठोर परिश्रम करते हुए महाविद्यालय एवं पन्ना जिले का नाम रोशन किया है।

दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह परमार एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.के. वर्मा ने महाविद्यालय की गौरवपूर्ण एकेडीमी उपलब्धि बताते हुए इतिहास विभाग के सफल छात्रों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि राजेश कुमार सिंह ने इसके पूर्व यूजीसी की पीएचडी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इतिहास विभाग के दो छात्रों को यूजीसी नेट में सफलता मिलने पर विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने राजेश कुमार सिंह एवं देविका सिंह बुंदेला को बधाई देते हुए इस विभाग की गौरवशाली उपलब्धि बताया है। इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विद्यार्थी निरंतर सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं।

Created On :   27 Feb 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story