Panna News: ढाबे के पीछे जुआ खेल रहे सात जुआडियों को पकड़कर पुलिस ने की कार्यवाही

ढाबे के पीछे जुआ खेल रहे सात जुआडियों को पकड़कर पुलिस ने की कार्यवाही
  • ढाबे के पीछे जुआ खेल रहे सात जुआडियों को पकड़कर
  • पुलिस ने की कार्यवाही

Panna News: अमानगंज थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाड़ा ढाबा के पीछे लाईट की रोशनी में जुआ खेलते पाए गए सात जुआडियों को पकडकर कार्यवाही की गई। दिनांक २३ फरवरी को पुलिस द्वारा जिन आरोपी जुआडियों को जुआ खेलते पकडा गया उनमें जाहर लाल कुशवाहा पिता सुम्मेरा प्रसाद कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 अमानगंज, राहुल यादव पिता स्वामीदीन यादव उम्र 26 वर्ष निवासी जुड़ी, अजीत सिंह पिता अंगद सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी अधरखुआ, ऋतिक सिंह पिता संतोष सिंह राजपूत उम्र 22वर्ष निवासी अधरखुआ, सुनील कुशवाहा पिता बलीराम कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी जूड़ी, वीरन सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय रामप्रताप सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी अधरखुआ एवं भानू प्रताप सिंह पिता करन सिंह परिहार उम्र 35 वर्ष निवासी हरदुआ केन थाना सिमरिया शामिल है। आरोपीगणों के कब्जे से व जुए के फड से ९६३० रूपए नगद तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है

आधा दर्जन मोटर साइकिलें तथा मोबाइल भी पुलिस ने किए बरामद

पुलिस द्वारा आरोपी जुआडियो के पास एवं जुए के फड से नगद रकम ९६३० रूपए तथा ताश के ५२ पत्ते के साथ ही मिले मोबाइल और मोटर साइकिले भी जप्त की गई है। जप्त किए गए सात मोबाइलों में ०६ नग टच मोबाइल तथा एक की पैड मोबाइल शामिल है वहीं आधा दर्जन मोटर साइकिलें जप्त की गई है। पुलिस ने घटना स्थल कुल ०६ मोटर साइकिलें भी बरामद करते हुए जप्त की गई है।

Created On :   25 Feb 2025 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story