- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अपने कार्यों के लिए तहसीलदार का...
Panna News: अपने कार्यों के लिए तहसीलदार का घण्टों इंतजार करते रहे लोग,, तहसीलदार की कार्यप्रणाली से लोगों में खासा आक्रोश

- अपने कार्यों के लिए तहसीलदार का घण्टों इंतजार करते रहे लोग
- तहसीलदार की कार्यप्रणाली से लोगों में खासा आक्रोश
Panna News: रैपुरा तहसील में लोग अपने कार्यों को लेकर परेशान हैँ। जनता को भरी दोपहर में काम के लिए इंतजार करना होता है। वजह यह है कि तहसीलदार का समय पर कार्यालय न पहुंचना। तहसीलदार की कार्यप्रणाली से जनता कई महीनों से परेशान हैं। कई बार इस मामले को एसडीएम शाहनगर और कलेक्टर पन्ना के समझ रखा गया है उसके बाबजूद तहसीलदार की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया। जनता कई किलोमीटर दूर से रैपुरा तहसील अपने कामों को लेकर पहुंचती है परंतु घंटों इंतजार के बाद आम जनता के लिए तहसील के कार्य तहसीलदार के आने के बाद शुरू होते हैं। बुधवार को रैपुरा का हाट बाजार रहता है।
इस दिन दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग अपने अपने कामों से कस्बे पहुंचते थे। साथ ही तहसील में भी अपने आवेदन और शिकायतें लेकर पहुंचते हैं परंतु एक बजे दोपहर में इंतजार करते-करते कई लोग वापिस चले गये। कई लोग तहसीलदार के इंतजार में बैठे मिले। लोगों ने आरोप लगाया कि तहसीलदार अक्सर दोपहर ०१ बजे के पहले नही आते हैं। जानकारी अनुसार जमीन के एक मामले में हितग्राही को नकल न देने पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने तहसीलदार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग जनता की सेवा के लिए हैं न कि जनता पर शासन करने के लिए
इनका कहना है
तहसीलदार समय पर क्यों नहीं आते मैं इसकी जांच करवाती हूं।
श्रुति अग्रवाल, एसडीएम शाहनगर
Created On :   10 April 2025 2:03 PM IST