Panna News: बस स्टैंड में केवल एक सुलभ काम्प्लेक्स चालू होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी

बस स्टैंड में केवल एक सुलभ काम्प्लेक्स चालू होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी
  • बस स्टैंड में केवल एक सुलभ काम्प्लेक्स चालू होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी
  • यात्री प्रतीक्षालय के अंदर बने परिसर में लगा ताला

Panna News: शहर के श्री प्राणनाथ बस स्टैंड में मात्र एक सुलभ काम्प्लेक्स चालू होने के चलते वहां पर पहुंचने वाले यात्रियों को काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है जब बस स्टैंड का निर्माण कार्य कराया गया था तब यात्री प्रतीक्षालय के अंदर लोगोंं को सुविधा की दृष्टि से सुलभ कॉम्प्लेक्स नगर पालिका के द्वारा बनाया गया था लेकिन उसमें काफी समय से ताला लगा हुआ है जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। शहर की आबादी बढ चुकी है प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में बसों का आवागमन होता है और जब बाहरी यात्री यहां पहुंचते हैं तो जो बाहर की तरफ एक छोटी सी जगह में बने सुलभ काम्प्लेक्स में वह जाते हैं तो उन्हें इंतजार करना पड़ता है यदि बस स्टैंड के अंदर बने दोनों सुलभ काम्प्लेक्स शुरू कर दिए जाएं तो इस समस्या से निजात मिल सकेगी।

यात्रियों को बैठने की नहीं है उचित व्यवस्था

बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में छोटी-छोटी दुकानों के लगने के कारण अपने गंतव्य का इंतजार करने वाले यात्रियों को बैठने की व्यवस्था पर्याप्त रूप से नहीं है। साफ -सफाई का अभाव है ऐसा नहीं है कि नगर पालिका ने इसके लिए कई बार प्रयास न किए हो लेकिन उनकी कार्यवाही करने के एक-दो दिन बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए की गर्मी के दिनों को दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों को बैठने की व्यवस्था सुगम बनाएं। पंखे आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए ताकि भीषण गर्मी में यात्रियों को बस स्टैंड में इधर-उधर न भटकना पड़े।

ठंडे पानी की नहीं है पर्याप्त व्यवस्था

बस स्टैंड में जो वाटर फिल्टर लगाया गया है वह कम क्षमता का है और जो उसमें पानी सप्लाई के लिए टंकी रखी गई है वह भी बहुत छोटी है ऐसी स्थिति में उसमें पानी पर्याप्त रूप से नहीं आता है। बस स्टैंड में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए एक बड़ा वाटर फिल्टर एवं बड़ी टंकी जिसमें ठंडे पानी की लगातार सप्लाई हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

क्या कहते हैं वार्ड के पार्षद

वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद वैभव थापक ने कहा कि बस स्टैंड में रोजाना दस हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। बस स्टैंड में कोई भी सुलभ जन सुविधा केंद्र ना होने की वजह से यात्रियों खासकर महिलाओं को खुले में निस्तार करना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन से कई बार मांग की गई हर बार यह बताया जाता है कि सुलभ कांप्लेक्स का टेण्डर हो चुका है कार्य प्रारंभ करवाना शेष है।

Created On :   6 April 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story