Panna News: भीषण जंगल की आग से धधक उठा पन्ना का मांझा बीट, टाइगर रिजर्व का बफर जोन भी चपेट में

भीषण जंगल की आग से धधक उठा पन्ना का मांझा बीट, टाइगर रिजर्व का बफर जोन भी चपेट में
  • भीषण जंगल की आग से धधक उठा पन्ना का मांझा बीट
  • टाइगर रिजर्व का बफर जोन भी चपेट में
  • वन विभाग की टीम दिन-रात आग बुझाने में जुटी

Panna News: उत्तर वन मंडल पन्ना के मांझा बीट क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगी भीषण आग ने पूरे वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। यह इलाका पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगा हुआ है जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। आग करीब 1 से 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है और तेज गर्मी व सूखे पत्तों की वजह से आग तेजी से फैलती जा रही है।

वन विभाग की टीम जुटी आग पर काबू पाने में

आग पर काबू पाने के लिए बीट गार्ड राकेश बागरी के नेतृत्व में वन विभाग की एक दर्जन सदस्यीय टीम लगातार प्रयास कर रही है। टीम के पास फायर फाइटिंग उपकरण जैसे कि फायर ब्लोअर मशीन फायर वेदर हेलमेट, दस्ताने एवं अन्य जरूरी यंत्र उपलब्ध हैं। इसके बावजूद आग की तीव्रता और गर्म हवाओं के कारण उसे पूरी तरह काबू में लाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। वन कर्मी दिन-रात जंगल में डटे हुए हैं और आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। टीम के सदस्यों ने बताया कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है क्योंकि यह क्षेत्र ऊबड़-खाबड़ और घना है जिससे फायर फाइटिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

महुआ बीनने वाले और चरवाहों पर शक

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अक्सर ग्रामीण भैंस चराने और महुआ बीनने के लिए आते रहे हैं। वन विभाग ने इन्हें कई बार जंगल में प्रवेश से मना भी किया था परंतु इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे जंगल में घुसते रहे। माना जा रहा है कि यह आग उन्हीं ग्रामीणों द्वारा लगाई गई हो सकती है जिन्होंने या तो जानबूझकर या फिर लापरवाही वश आग को फैलाया। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यही संदेह सामने आ रहा है कि आग भैंस चराने या महुआ बीनने वालों की गतिविधियों से लगी हो सकती है। इस संबंध में जांच की जा रही है और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वन्य जीवों के जीवन पर संकट

यह क्षेत्र पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन से जुड़ा हुआ है। जहां बाघ, चीतल, सांभर, जंगली सुअर और कई अन्य वन्य जीव रहते हैं। आग के कारण इन जीवों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। कई जानवरों को आग से बचने के लिए अन्य क्षेत्रों की ओर भागते देखा गया है।

इनका कहना है

इस माह कई जगह जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है उसको काबू करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व पूरी तरह से सजग है। टाइगर रिजर्व के किशनपुर क्षेत्र सहित वन मंडल के कई इलाके में आग लगाई जाने की घटनाएं सामने आ रही है जानकारी मिलती ही पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर व दक्षिण वनमंडल का अमला आग बुझाने का कार्य करता है।

अंजना सुचिता तिर्की, फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व

Created On :   8 April 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story