Panna News: रामदरबार कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक पन्ना, रामलीला समिति अजयगढ द्वारा किया गया सम्मान

रामदरबार कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक पन्ना, रामलीला समिति अजयगढ द्वारा किया गया सम्मान
  • रामदरबार कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक पन्ना
  • रामलीला समिति अजयगढ द्वारा किया गया सम्मान

Panna News: रामलीला मैदान में पूरे नौं दिनों तक लगे रामदरबार कार्यक्रम में पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह शामिल हुए। इस दौरान रामलीला समिति अजयगढ द्वारा उनका सम्मान किया गया। सर्वप्रथम विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिह ने रामदरबार की पूजा अर्चना एवं आरती की तथा रामदरबार की झॉकियों का अवलोकन किया। विधायक पन्ना द्वारा विधायक निधि से रामलीला मैदान की बाउन्डीवाल का निर्माण करवाया गया था इसी से रामदरबार कार्यक्रम में रामलीला समिति अजयगढ द्वारा मॉ सरस्वती का छायाचित्र भेंटकर सम्मान एवं स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा रामलीला समिति के संरक्षक संजय सुल्लेरे ने मॉग पत्र भी विधायक पन्ना श्री सिंह को सौंपा। जिसमें श्री सुल्लेरे ने रामलीला मंच का भव्य निर्माण कराने सहित रामलीला मैदान में पेेवर्स विछवाये जाने हेतु विधायक पन्ना के समक्ष मांग रखी।

जिस पर विधायक श्री सिंह द्वारा मांग पत्र को स्वीकार करते हुए कहा कि यह काम अतिशीघ्र पूर्ण कराने की घोषणाा की। उन्होंने कराये गये विकास कार्यो पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह व रामलीला समिति द्वारा इस कार्य में सेवा देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्तागण, शिक्षकगण व नगर परिषद के कर्मचारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दिवाकर खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमत प्रताप सिह रजउ राजा, संदीप विश्वकर्मा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को रामलीला समिति मंच द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में भक्तगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक

रामनवमीं के अवसर पर अजयगढ में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शामिल होकर भगवान की आरती उतारी व पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा में डीजे, दुलदुल घोडी, ढोल नगाडों की धवनि के साथ माधौगंज चौराहे से प्रारंभ हुई जो जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुरानी तहसील, खोह मोहल्ला, कछियाना मोहल्ला, मण्डी होते हुए शोभायात्रा का समापन सरस्वती मंदिर में किया गया। इस दौरान काफी लोग व युवा वर्ग डीजे के गानों पर थिरकते नजर आये।


Created On :   8 April 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story