- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण...
Panna News: 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाडा

- पोषण अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
- 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाडा
Panna News: पोषण अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान जिले में गर्भवती महिलाएं, किशोरी बालिकाएं ०6 साल तक के बच्चे व जनप्रतिनिधियों को शामिल कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं कुपोषण को दूर करने के प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में पन्ना शहरी बाल विकास परियोजना में जीवन के प्रथम एक हजार दिवस की थीम पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की गई। समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके अलावा गोद भराई, गर्भवती महिला की पोषण थाली का प्रदर्शन एवं चर्चा, गर्भावस्था के दौरान आयरन एवं कैल्शियम की दवाओं के सेवन की उपयोगिता तथा साप्ताहित टेक होम राशन वितरण एवं शिशु व माताओं में संक्रमण रोकने के लिए स्वच्छता पर चर्चा भी की गई। गर्भावस्था में पोषण स्वास्थ्य देखभाल व जन्म के प्रथम ०6 माह में केवल स्तनपान का महत्व के बारे में भी बताया गया। गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण व कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जांच के संबंध में भी समझाईश दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से डॉ. दिलीप गुप्ता, परियोजना अधिकारी किरण खरे, पर्यवेक्षक अंजली गुप्ता सहित आकाश शर्मा, अमित नायक व आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं हितग्राहीगण उपस्थित रहे।
Created On :   10 April 2025 2:05 PM IST