Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नवीन अनमोल पोर्टल 2.0 प्रारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नवीन अनमोल पोर्टल 2.0 प्रारंभ
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा
  • नवीन अनमोल पोर्टल 2.0 प्रारंभ

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विगत दिवस नवीन अनमोल पोर्टल 2.0 का शुभारंभ किया गया। नवीन पोर्टल से मातृ मृत्यु दर को कम करने को लेकर विभाग अब हर गर्भवती महिला की हेल्थ ट्रेकिंग करेगा। विभाग द्वारा पोर्टल को अपग्रेड कर दिया गया है। एएनएमए सीएचओ से लेकर शासकीय अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं की एंट्री अनमोल पोर्टल 2.0 पर करनी होगी। पोर्टल पर एएनएम एवं सीएचओ से लेकर भोपाल के अधिकारियों को गर्भवती महिला का समस्त हेल्थ डाटा दिखने लगेगा कि कौन-कौन सी जांचे हुई और उसे कहां रेफर किया गया है। आशा कार्यकर्ता के माध्यम से गर्भवती महिला के परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित किया जाएगा जिससे गर्भवती महिला को समय पर स्वास्थ्य सेवायें मिल सकें।

नवीन अनमोल पोर्टल 2.0 एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं का पंजीकरण और प्रसूताओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ट्रैकिंग और प्रबंधन को सरल बनाता है। नवीन संस्करण में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, हाई रिस्क गर्भावस्था की पहचान संबंधी रिकार्ड, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्ट बनाई जाएगी। जिसमें संपर्क विवरण भी शामिल होगा। नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की एंट्री से पीएचसी से राज्य स्तर पर इन सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी। नवीन अनमोल पोर्टल 2.0 में दर्ज डाटा के आधार पर जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत सहायता राशि का समग्र आईडी से जुडे आधार लिंक बैंक खाते के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी हो सकेगा। साथ ही नवीन संस्करण में पंजीयन के समग्र आईडी, आधार कार्ड तथा बैंक खाते की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से की जाएगी जिससे हितग्राही को शासन की योजना का लाभ शीघ्रता से मिल सकेगा।

Created On :   12 April 2025 6:45 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story