Panna News: नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह ने जल स्त्रोतों में समर्पित किया गया संगम का पवित्र गंगा जल

नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह ने जल स्त्रोतों में समर्पित किया गया संगम का पवित्र गंगा जल
  • नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह ने
  • जल स्त्रोतों में समर्पित किया गया संगम का पवित्र गंगा जल

Panna News: १४४ वर्ष के बाद वर्ष २०२५ में बने ऐतिहासिक संयोग पर तीर्थ राज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ पर्व में स्नान करने बडी संख्या में नागरिक जा रहे हैं परंतु कई नागरिक ऐसे हैं जो किसी कारणवश प्रयागराज महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाये हैं। आज २६ फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व भी जिस पर महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान हैं। नगर के लोग भी अमृत स्नान का लाभ ले सकें जिसके लिए नगर के गुनु सागर तालाब एवं बडी तलैया वार्ड कमांक ०५ में प्रयाग से लाया गया संगम का पवित्र गंगा जल प्रवाहित किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रीति पटेल, पार्षद रज्जू लोधी, श्रीमती कीर्ति जैन, श्रीमती माया, श्रीनिवासन वर्मा, जगदीश पटेल, रामनारायण दाहिया, बद्री पटेल, रुप नारायण द्विवेदी, धर्मेंद्र तिवारी, रामनिवास सोनी, जय प्रकाश द्विवेदी, चंद्रकांत नगर परिषद सीएमओ सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Created On :   27 Feb 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story