Panna News: पंचायत सचिव के साथ मारपीट की घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

पंचायत सचिव के साथ मारपीट की घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन
  • शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चंद्रावल में
  • पंचायत सचिव के साथ मारपीट की घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Panna News: विगत दिनांक मंगलवार को शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चंद्रावल में जनसुनवाई के दौरान पहुंचे पंचायत के सरपंच एवं सरपंच पुत्र द्वारा पंचायत सचिव के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया था। पंचायत सचिव के साथ मारपीट की घटना को लेकर पंचायत सचिवों में गहरी नाराजगी व्याप्त है और गत दिवस पंचायत सचिव, सहायक सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष शैलेश रावत के नेतृत्व में जिले भर से जिला मुख्यालय पन्ना पहुंचे। पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चंद्रावल ग्राम पंचायत के सरपंच मिलन प्रजापति एवं उसके पुत्र शेषपाल प्रजापति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपे गए।

ज्ञापन में कहा गया है कि इस तरह की घटना से जिलेभर में ग्राम पंचायतों में काम करने वाले पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों में भय की स्थिति निर्मित हो गई है और वह पंचायतो कार्यालयों में अपने दायित्व को निर्वहन को लेकर अपने आप को असुरक्षित पा रहे है। सरपंच एवं उसके पुत्र द्वारा जो आचरण किया गया है वह घोर निंदनीय है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस पूरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये साथ ही पंचायती राज प्रावधानों के तहत सरपंच के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

Created On :   13 April 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story