- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत-खलिहान में लगी आग फसल जलकर खाक,...
Panna News: खेत-खलिहान में लगी आग फसल जलकर खाक, तहसील अजयगढ अंतर्गत हरदी हलका की घटना

- खेत-खलिहान में लगी आग फसल जलकर खाक
- तहसील अजयगढ अंतर्गत हरदी हलका की घटना
Panna News: पन्ना जिले की तहसील अजयगढ अंतर्गत हरदी-नवस्ता गांव के बीचोंबीच मुटवा हार में आज दोपहर खेत व खलिहान में अचानक आग लग जाने से कटी रखी हुई गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। जिससे पीडित किसान काफी दुखी व परेशान है। प्राप्त विवरण के अनुसार आज ०७ अप्रैल की अपरान्ह ०१:३० बजे नवस्ता गांव के ग्रामीणों को पटवारी हल्का हरदी के मुटवां हार के खेतों से आग की लपटें निकलती दिखाई दी जिससे बडी संख्या में ग्रामीण खेतों में पहुंचे। जहां पर हरदी निवासी रामराज गुप्ता के खेत में कटी पडी हुई गेहूं की फसल तथा नवस्ता निवासी लल्लू यादव के खलिहान में गेहूं की फसल धू-धू कर जलरही थी सभी ग्रामीणो ने एकजुट होकर आग बूझाने का भरसक प्रयास किया किन्तु आसपास पर्याप्त पानी न होने के चलते आग के विकारल रूप को शांत नहीं किया जा सका।
आसपास के खेतों की ओर बढती आग को देख लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी किन्तु अजयगढ से दमकल वाहन १३ किलोमीटर दूर घटना स्थल तक डेढ़ घंटे बाद ही पहुंच पाया। तब तक किसानो की फसल जलकर खाक हो चुकी थी इस आगजनी की घटना में आसपास कृषकों को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। अपनी साल भर की खून-पसीने की कमाई को आग में धू-धू कर जलता देख गरीब किसान दहाड मारकर रोने लगे। बता दें कृषक लल्लू यादव के पिता रामकृपाल यादव कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडित थे जिनका कुछ माह पूर्व निधन हो चुका है। अपनी पिता की बीमारी के कर्ज के बोझ तले दबे तथा अपनी फसल को आग से नष्ट होते देख उसके परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर धरमपुर थाना से १०० डायल पुलिस वाहन के अलावा हल्का पटवारी रवि अहिरवार घटना स्थल पहुंचे तथा पटवारी द्वारा कृषकों की नुकसानी पंचनामा तैयार करवाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   8 April 2025 6:24 PM IST