Panna News: पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी, ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी, ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
  • पन्ना शहर के बस स्टैण्ड के पीछे जुआ खेलते पकडे गए आठ जुआरी
  • ४६ हजार ५०० रूपए नगदी जप्त
  • कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

Panna News: पन्ना शहर स्थित बेनीसागर मोहल्ला स्थित बस स्टैण्ड के पीछे एक घर के पास बने चबूतरे में जुआ खेलते पाए गए आठ जुआडियो को मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा पकडकर कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आरोपियो के पास एवं जुए के फड से कुल ४६ हजार ५०० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कोतवाली पन्ना में जुआ एक्ट की धारा १३ का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दिनांक ०४ नवम्बर २०२४ को शाम को करीब ५:३० बजे कस्बा भ्रमण के लिए रवाना हुई पुलिस टीम की इस बात की जानकारी मिली कि बस स्टैण्ड के पीछे एक घर के पास बने चबूतरा में बेनीसागर मोहल्ला पन्ना में कुछ जुआरियान ताश के पत्तों पर रूपए का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

यह भी पढ़े -वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा छापा कार्यवाही के लिए तैयारी की गई और मुखबिर के बताये स्थान बस स्टैण्ड के पीछे स्थित एक घर के पास पहुंचकर छिपकर देखा तो घर के पास बने चबूतरे में स्ट्रीट लाइट के उजाले में कुछ जुआडी रूपयो से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो कि पुलिस के पहुंचने का आभास लगाकर भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए जुआ खेल रहे आठ जुआडियों को पकड लिया गया और उनके संबंध में जानकारी पूंंछताछ कर प्राप्त की गई तथा पकडे गए आरोपियो के पास और फड से मिली कुल ४६ हजार ५०० रूपए नगदी रकम व ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान पकडे गए आरोपी अमित पिता नीरज सेन के भागते समय गिर जाने से पीठ व पैर दर्द होना उसके द्वारा बताया गया।

यह भी पढ़े -9 नवम्बर तक मनाया जाएगा विधिक सेवा सप्ताह, जिला जेल में लगाया विधिक जागरूकता शिविर

Created On :   6 Nov 2024 6:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story