Panna News: एजुकेशन मेंटर्स एकेडमी विद्यालय का हुआ शुभारंभ

एजुकेशन मेंटर्स एकेडमी विद्यालय का हुआ शुभारंभ
  • एजुकेशन मेंटर्स एकेडमी विद्यालय का हुआ शुभारंभ

Panna News: पन्ना शहर स्थित कलेक्ट्रेट मार्ग में बीएसएनएल कार्यालय के सामने ०३ अप्रैल को एजुकेशन मेंटर्स एकेडमी विद्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें भारी संख्या में शहर के गणमान्यजन, बुद्धजीवी, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय में शिक्षा सम्बन्धित नवीन उपकरण, लैंग्वेज व मैथ्स लैब को सभी के द्वारा खूब सराहा गया परंतु विशेष तौर पर रोबोटिक्स एआई एवं कोडिंग लैब में प्रदर्शित मॉडल्स मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। बच्चों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए कई सारे खेल उपकरण क्रिकेट, टेबल-टेनिस, बॉक्सिंग आदि भी शामिल किये गये हैं।

विद्यालय के संचालक प्रवर्ध गुप्ता ने बताया कि एजुकेशन मेंटर्स एकेडमी जो कि विगत 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ दे रहा है। इस संस्थान से कई बच्चों ने आईआईटी जेईई एवं नीट में उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया हैैै। इसी प्रयास को और बढाने में इस विद्यालय की नींव रखी गई है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास और बेहतर भविष्य बनाना है। विद्यालय की कार्य प्रणाली पूर्णतया नवीन शिक्षा नीति 2020 पर आधारित है जिसमें बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ जीवन-कौशल व व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।

Created On :   6 April 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story