- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन विभाग पवई में गोबर व हस्तशिल्प...
Panna News: वन विभाग पवई में गोबर व हस्तशिल्प प्रशिक्षण की द्वितीय कार्यशाला का समापन
- वन विभाग पवई में गोबर व हस्तशिल्प प्रशिक्षण की
- द्वितीय कार्यशाला का समापन
Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना द्वारा आयोजित गोबर हस्तशिल्प उत्पादन संबंधित प्रशिक्षण की द्वितीय कार्यशाला का सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण वन विभाग के ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत स्थानीय जीविकोपार्जन विकास हेतु आयोजित किया गया था। इस प्रयास को गौशालाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़, सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी एक पहल माना गया है। प्रशिक्षण कार्यशाला पवई वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में आयोजित की गई थी। इसमें पवई और मोहन्द्रा क्षेत्र के लगभग 50 प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने भाग लिया। ग्रामीणों को गोबर से बनाए जाने वाले विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के बारे में सिखाने के लिए वन विभाग ने श्री बंसी गौधाम के संस्थापक नीरज चौधरी को आमंत्रित किया था।
यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य, ग्रामवासी हो रहे परेशान, पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट
ग्रामीणों को उत्पादों की मार्केटिंग पर मागदर्शन देने के लिए गौधन व्यवसाई बलराज जी एवं दुर्गा डाबी को भी आमंत्रित किया। प्रतिभागियों ने कार्यशाला में गोबर से दीपक, श्री गणेश, आदियोगी एवं भगवान बुद्ध की मूर्तियां, माता लक्ष्मी के चरण, मोबाइल होल्डर तथा साज सज्जा के कई आकर्षक आइटम्स बनाना सीखा। पवई उप वनमण्डल अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने कार्यशाला का पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन किया। इसके सफल आयोजन में डिप्टी रेंजर बी.के. खरे, वनरक्षक दिनेश राठौर, वनरक्षक जयप्रकाश नारायण दुबे एवं वन रक्षक मनीष वर्मा का भी महत्व्पूर्ण योगदान रहा। प्रतिभागियों में से माखन यादव, दीपेंद्र यादव, अमित यादव, सुलोचना यादव, रचना यादव, सपना यादव, हीरा बाई याद, कुसुम बाई यादव, मीरा बाई यादव, भागवती बाई यादव ने सराहनीय उत्साह और प्रतिभा दिखाई। भोपाल में आयोजित होने जा रहे वन मेले में पन्ना वनमण्डल के गोबर हस्तशिल्प उत्पादन का भी प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी।
यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
Created On :   16 Dec 2024 1:25 PM IST