- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का...
Panna News: बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन
- बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन
Panna News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सीएम राईज विद्यालय ककरहटी में प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेला के निर्देशन में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टाल लगाया जिन्हें गणमान्यजनों, शिक्षकों व विद्यालय के बच्चों ने खरीद कर उनका स्वाद चखा। श्रीमती इंदिरा राजे बुन्देला ने बच्चों को व्यापार करने के लिए प्रेरित करते हुए समझाइश दी कि अधिक से अधिक स्थानीय व्यवसाय करने वाले से समान खरीदें। आनलाइन समान की खरीदी कम से कम करें।
यह भी पढ़े -पवई-शाहनगर मार्ग की हालत खराब, उड़ रही धूल से राहगीर हो रहे परेशान
बाजार में मिलने वाले व्यंजनों की जगह स्वयं के घर पर बने व्यंजन बनाकर उसका लुत्फ उठायें जिससे बीमारियों से सुरक्षित रह सकें। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में व्यवसायिक भावना समाहित करना है। मेले में बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया। समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में देशभक्ति से ओतप्रोत मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किये। मनमोहक कार्यक्रममें संगीत, गायन, डांस और भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी बच्चों की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से रामशंकर दुबे, उमेश विश्वकर्मा, रमाकांत मिश्रा, के.एल. वर्मा, रजनीकान्त सैनी, शशि शर्मा, महेश नामदेव, रजिया खातून, रानू पाण्डेय, सुनीता नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत यादव ने किया।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
Created On :   15 Nov 2024 11:15 AM IST