Panna News: मिर्जा राजा तलैया हनुमान मंदिर में अखण्ड रामधुन के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

मिर्जा राजा तलैया हनुमान मंदिर में अखण्ड रामधुन के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
  • मिर्जा राजा तलैया हनुमान मंदिर में
  • अखण्ड रामधुन के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

Panna News: प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी पावन दिन त्रैता युग में हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 12 अप्रैल 2025 शनिवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। मंदिरों में हनुमान जी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। भक्त पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करते हैं। इस दिन हनुमानजी की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। मंदिरों में हनुमान जी के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। भक्त पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं और जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। मिर्जा राजा तलैया के हनुमान मंदिर में राम भक्त श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को दोपहर से अखंड रामधुन का आयोजन मुरारी लाल थापक एवं थापक परिवार द्वारा आयोजित किया गया। जिसका समापन 12 अप्रैल 2025 को हुआ। इसके उपरांत पवनसुत हनुमान जी का जन्म उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके उपरांत पार्षद वैभव थापक एवं नगरवासियों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा, समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी, कमलाकांत थापक, विजयकांत थापक सहित नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

सिंचाई कालोनी में किया गया सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

वहीं सिंचाई कालोनी स्थित मंदिर में सायंकाल ४ बजे से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। श्रृद्धालु महिलाओं द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों को रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। इसी प्रकार चटर्जी मार्ग स्थित हनुमान जी मंदिर में शाम के समय युवाओं द्वारा पूजा-अर्चना कर भगवान का जन्मोत्सव मनाते हुए मोहल्लेवासियों व वहां पहुंचने वाले लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।

Created On :   13 April 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story