Panna News: एक मई से बगैर ई-केवायसी वाले हितग्राहियों को नहीं मिलेगा खाद्यान्न

एक मई से बगैर ई-केवायसी वाले हितग्राहियों को नहीं मिलेगा खाद्यान्न
  • एक मई से बगैर ई-केवायसी वाले हितग्राहियों को नहीं मिलेगा खाद्यान्न

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर वर्तमान में जिले में खाद्यान्न हितग्राहियों के लिए ई-केवायसी का कार्य संचालित किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कार्य का निरीक्षण कर सभी राशन हितग्राहियों से ई-केवाईसी कराने की अपील भी की जा रही है। बगैर ई-केवायसी वाले हितग्राहियों को एक मई से खाद्यान्न नहीं मिलेगा। पात्रता पर्चीधारियों की ई-केवायसी के लिए 30 अप्रैल 2025 तक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अवधि में शेष समस्त पात्रता पर्चीधारी राशन हितग्राहियों से पीडीएस दुकान में पहुंचकर ई-केवायसी कराने की अपील की गई है। यदि किसी सदस्य को ई-केवायसी कराने में कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो वह संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी से संपर्क कर अपनी ई-केवायसी करा सकते हैं। साथ ही यदि परिवार के किसी सदस्य का विवाह हो जाने पर वह किसी अन्य परिवार का सदस्य हो जाता है किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है अथवा कोई सदस्य स्थाई रूप से पलायन कर गया हो तो ऐसे सदस्यों को अपनी राशन पात्रता पर्ची से ग्राम पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी से विलोपित करा सकते हैं।

Created On :   13 April 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story