- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुआंताल मेलामें पार्किंग शुल्क और...
Panna News: कुआंताल मेलामें पार्किंग शुल्क और पुलिस के बीच परेशान हो रहे ऑटो चालक

- कुआंताल मेलामें पार्किंग शुल्क और
- पुलिस के बीच परेशान हो रहे ऑटो चालक
Panna News: चैत्र माह की रामनवमीं से प्रारंभ पन्ना जिले के प्रसिद्ध कुआंताल मेले में ऑटो चालक पार्किंग शुल्क और पुलिस वालों के बीच गेहूं के घुन की तरह पिस रहे हैं। मेला परिसर में अंदर ऑटो ले जाने पर 20 रुपए पार्किंग शुल्क के रूप में देना पड़ रहा जबकि तीन से ज्यादा सवारियां बैठाने पर 200 रुपए प्रति सवारी के हिसाब से पुलिस चालान काट रही है। ऑटो संचालकों की परेशानी यह है कि लगभग 10 किलोमीटर ऑटो चलाने के बाद अगर केवल तीन सवारी बैठाकर 60 रुपए में कुआंताल मेला जाएंगे तो उनका खर्च नहीं निकल रहा। अगर 20 रुपए बचाने के चक्कर में ऑटो वाले सडक़ में सवारियों को छोड़ दें तो मेला घूमने आए लोगों को एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा। यही नहीं मेला में ऑटो स्टैंड मेल से काफी दूर होने के कारण अलमारी, सोफा सेट, बिस्तर पेटी, कूलर जैसे बड़े सामान बेचने वाले दुकानदारों की बिक्री भी प्रभावित हो रही।
इनका कहना है
अभी तक यह बात हमारे संज्ञान में नहीं थी आपके द्वारा यह बताया गया है। इसमें कल पुलिस से बात कर कोई हल निकाला जाएगा।
अखिलेश उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं पवई व प्रभारी कुआंताल मेला
Created On :   13 April 2025 1:01 PM IST