Panna News: गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री के उपयोग पर होगी कार्रवाई

गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री के उपयोग पर होगी कार्रवाई
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा
  • गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री के उपयोग पर होगी कार्रवाई

Panna News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार जंक फूड, स्ट्रीट फूड एवं फास्ट फूड इत्यादि की सघन जांच के संबंध में जारी निर्देशों के तहत समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को वांछित कार्यवाही पूर्ण कर खाद्य सामग्री विक्रय के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अभिहित अधिकारी द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को एफएसएसएआई पंजीयन व लाईसेंस बनवाकर तथा खाद्य सुरक्षा संबंधी डिस्प्ले बोर्ड लगाकर कारोबार संचालित करने के लिए सूचित किया गया है। साथ ही समस्त आवश्यक उपायों का पालन कर खाद्य सामग्री में आवश्यक होने पर ही अत्यंत अल्प मात्रा में फूड एडिटिव्स का उपयोग करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। खाद्य सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का पालन न करने अथवा गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   10 April 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story