Chhindwara News: ग्राहकों से सीधी लूट प्रिंट रेट से अधिक में बेच रहे डेयरी प्रोडक्ट, १० रुपए प्रिंट रेट वाली छाछ १२.५० रुपए में बेच रहे

ग्राहकों से सीधी लूट प्रिंट रेट से अधिक में बेच रहे डेयरी प्रोडक्ट, १० रुपए प्रिंट रेट वाली छाछ १२.५० रुपए में बेच रहे
  • ग्राहकों से सीधी लूट प्रिंट रेट से अधिक में बेच रहे डेयरी प्रोडक्ट
  • १० रुपए प्रिंट रेट वाली छाछ १२.५० रुपए में बेच रहे

Chhindwara News: गर्मी की दस्तक के साथ डेयरी प्रोडक्ट की मांग तेजी से बढ़ती है। शहर में डेयरी संचालक इसका फायदा उठाते हुए ग्राहकों से खुली लूट कर रहे है। डेयरी संचालक महज १० रुपए कीमत की छाछ १२.५० रुपए में बेची जा रही है। ग्राहकों के विरोध करने पर विवाद की स्थिति बन रही है। इसका एक उदाहरण कलेक्ट्रेट के सामने स्थित एक डेयरी में देखने को मिला। एमआरपी से अधिक रेट पर प्रोडक्ट बेच रहे इन दुकानदारों पर प्रशासनिक कार्रवाई जरुरी है।

कलेक्टे्रट के सामने स्थित डेयरी संचालक द्वारा ग्राहक से सीधे धोखाधड़ी की जा रही है। ३५० एमएल छाछ ५०० एमएल बताकर बेची जा रही है। यही नहीं इस ३५० एमएल छाछ की कीमत कंपनी ने १० रुपए तय की है। एमआरपी १० रुपए वाली छाछ को दुकानदार १२.५० रुपए में बेच रहा है। इस तरह अन्य डेयरी प्रोडक्ट में भी ग्राहकों से खुली लूट की जा रही है।

जबरन थमा रहे दो पैकेट-

डेयरी संचालक द्वारा जबरन दो पैकेट थमाए जा रहे है। ग्राहक द्वारा मना करने पर दुकानदार चिल्लर ना होने का बहाना करते है। कई ग्राहक मजबूरी में एक के स्थान पर दो पैकेट छाछ खरीदने का मजबूर है।

कोल्ड ड्रिंक में भी यही धांधलाई-

गर्मी के दिनों में कोल्ड ड्रिंक विक्रेता भी ठंडा करने के नाम पर ग्राहकों से अतिरिक्त कीमत वसूलते है। जबकि कंपनी द्वारा एमआरपी सभी खर्च जोडक़र अंकित करती है। इसके बाद भी ग्राहकों से मनमानी कर अवैध रुपए लिए जाते है।

कंपनी की हिदायत का भी असर नहीं-

इस संबंध में कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव अजेन्द्र राय का कहना है कि कंपनी की ओर से हर दुकानदार को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि एमआरपी से अधिक कीमत पर प्रोडक्ट ना बेचे। इसके बाद भी दुकानदार अधिक कीमत पर प्रोडक्ट बेच रहा है तो यह सही नहीं है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

किसी भी दुकानदार द्वारा अधिक दाम या कम वजन की वस्तु को अधिक बताकर बेचना गलत है। ऐसे डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

- शैलेन्द्र सिंह, जिला अधिकारी, नापतौल विभाग

Created On :   13 April 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story