- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने की बडी...
पन्ना: जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने की बडी कार्यवाही, प्रभारी शाखा प्रबंधक एवं लिपिक सहित तीन समिति प्रबंधक निलंबित
- जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने की बडी कार्यवाही
- प्रभारी शाखा प्रबंधक एवं लिपिक सहित तीन समिति प्रबंधक निलंबित
- आर्थिक अनियमितताओं के मामले में की गई कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गंभीर आर्थिक अनिमितताओं के मामले में बैंक की एक शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक, लिपिक तथा तीन समिति के प्रबंधकों को तत्काल प्रभार से निलंबित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के सीईओ एस.के. कन्नौजिया द्वारा यह कार्यवाही लाखों रूपए की अनिमितताओं के मामले में चल रही जांच कार्यवाही के बीच की गई है। जिन्हेें निलंबित किया गया है उनमें राजेश कोरी प्रभारी शाखा प्रबंधक गुनौर पर आरोप है कि उनके द्वारा तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक लेखा, लेखा कक्ष, प्रधान कार्यालय पन्ना में पदस्थी के दौरान रिकंशिलेन कार्य में आर्थिक अनिमितताओं का प्रकरण समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए है एवं लगातार उच्चाधिकारियों को की जा रही शिकायतों के प्राथमिक जांच में आर्थिक अनिमिततायें करने में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं। जिस पर श्री कोरी को तत्काल प्रभार से निलंबित किया जाकर मुख्यालय शाखा सिमरिया नियत किया जाता है। इसी तरह पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला लिपिक शाखा अमानगंज को भी तत्कालीन पदस्थी लिपिक कक्ष प्रधान कार्यालय पन्ना में पदस्थी के दौरान रिकंशिलेन कार्य में अनिमितता का प्रकरण समाचार पत्रों में प्रकाशित होने एवं लगातार उच्चाधिकारियों को की जा रही शिकायतों की प्राथमिक जांच में आर्थिक अनिमिततायें पाए जाने में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभार से निलंबित किया गया है। निलंबित लिपिक श्री बुंदेला का मुख्यालय सहकारी बैंक की शाखा पवई नियत किया जाता है।
यह भी पढ़े -सड़क पर खडे वाहनों और अतिक्रमणकारियों के पुलिस ने काटे चालान
जिन तीन समिति प्रबंधकों के निलंबन के आदेश किए गए है उनमें बृजमोहन सिंह तोमर समिति प्रबंधक समिति एवं सुगरहा शाखा शाहनगर को तत्कालीन पदस्थ समितियों द्वारी,जंसवतपुरा एवं महेबा शाखा अमानगंज, समिति आमा, सुडौर, सुगहरा शाखा शाहनगर में उर्पाजन के दौरान ०१ करोड ४६ लाख १८६९ रूपए की अनिममिततायें तथा राशि जमा करने हेतु बार-बार नोटिस जारी कर राशि तत्काल जमा करने हेतु निर्देशित किए जाने के बावजूद राशि जमा नहीं किए जाने के चलते दोषी पाते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबित किए गए समिति प्रबंधक का मुख्यालय बैंक की शाखा अजयगढ नियत किया जाता है। रामदास साहू समिति प्रबंधक समिति ककरहटी बिरवाही देवेन्द्रनगर शाखा देवेन्द्रनगर के निलबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि तत्कालीन पदस्थ समितियों में खाद कमी की राशि ६.१५ लाख एवं उर्पाजन में आई शार्टेज की राशि ३६.३९ लाख कुल ४१.५४ लाख जमा करने हेतु बार-बार नोटिस जारी करने एवं पेशी दिनांक ४ अप्रैल २०२४ को समक्ष में उपस्थित होकर १२ अप्रैल २०२४ तक लिखित कथन प्रस्तुत किया गया किन्तु श्री साहू द्वारा आज दिनांक तक राशि जमा नहीं की गई है जिस पर श्री साहू को व्यक्तिगत रूप से दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय शाखा अमानगंज नियत किया गया है।
यह भी पढ़े -कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश
इसी प्रकार निलंबित मनोहर सिंह समिति प्रबंधक अजयगढ अतिरिक्त प्रभार मकरी, पडहरा एवं शहपुरा शाखा अजयगढ को लेकर जो निलंबन आदेश जारी हुआ है उसमें उल्लेख है कि तत्कालीन पदस्थ समितियों बराछ, गौरा शाखा पन्ना में खाद्य कमीशन की राशि १४.०३ लाख एवं उर्पाजन धान गेहूँ एवं चना खरीदी में आई शार्टेज की राशि ११.२६ लाख कुल २५.२९ लाख जमा करने हेतु बार-बार नोटिस जारी करने एवं पेशी दिनांक ४ अप्रैल २०२४ को समक्ष में उपस्थित होकर १० अप्रैल २०२४ तक राशि जमा करने के लिखित कथन प्रस्तुत करने के बावजूद आज दिनांक तक राशि जमा नहीं की गई है जिसमें वह व्यक्तिगत रूप से दोषी हैं और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय शाखा गुनौर नियत किया गया है। निलंबित किए गए सभी कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।
यह भी पढ़े -यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही
एस.के.पाण्डेय को बनाया गया गुनौर शाखा का प्रभारी शाखा प्रबंधक
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना की शाखा गुनौर के प्रभारी राजेश कोरी के निलंबित होने पर एस.के.पाण्डेय प्रभारी शाखा प्रबंधक अजयगढ को शाखा गुनौर में प्रभारी शाखा प्रबंधक के पदीय दायित्व के निर्वहन की जिम्मेदारी सौपी गई है। वहीं बी.डी. शुक्ला प्रवर्स श्रेणी लिपिक को प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा अमानगंज हेतु कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है।
Created On :   4 May 2024 1:02 PM GMT