पन्ना: टाउन हॉल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाया शिविर

टाउन हॉल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाया शिविर
  • टाउन हॉल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाया शिविर
  • पूर्व मंत्री एवं विधायक ने वितरित किए हितलाभ, दिलाई शपथ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नगरीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आज पन्ना नगर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से संवाद कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों से संकल्प यात्रा के दौरान शत प्रतिशत पात्र लोगों तक सुलभ तरीके से महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कहा। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि शिविर औपचारिक न होकर परिणाममूलक साबित हो। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा अपात्र व्यक्तियों को अपात्रता के कारण से भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमाणीकरण के साथ निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ही प्रत्येक योजनाओं में सेचुरेशन की उपलब्धि हासिल होगी।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के संकल्प के साथ निश्चित ही देश विकसित और समृद्ध बन सकेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों के लिए मददगार होगी। सभी पात्र व वंचित व्यक्तियों को इस अवसर का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय ने कहा कि संकल्प यात्रा परिवर्तन अभियान सिद्ध होगी। प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह बढिया माध्यम है। विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थितजनों को विकसित एवं समृद्ध भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई।

यह भी पढ़े -डीजे सांउड एसोसिएशन ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन

साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। जिले के होनहार क्रिकेट खिलाडी योगेन्द्र सिंह बुन्देला और तबला वादक वेदिका मिश्रा का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत सामाजिक व आर्थिक जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। विभागीय स्टॉल के माध्यम से नागरिकों को जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही कई हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। टीबी मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम स्थल पर प्रचार वैन के जरिए केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। कलाकारों ने देशभक्ति गीत के जरिए आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता सहित पार्षदगण, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, एसडीएम अशोक अवस्थी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा ने किया।

यह भी पढ़े -सुयश पाण्डेय ने सम्भाला शाहनगर थाना का प्रभार

आज यहां पहुंचेगी यात्रा

जिले में नगरीय क्षेत्र अंतर्गत 4 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन नगर परिषद अजयगढ में होगा। यहां पुराना बस स्टैण्ड परिसर में कार्यक्रम उपरांत नगरीय क्षेत्र की संकल्प यात्रा छतरपुर जिले के लिए रवाना हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आगामी 25 जनवरी तक निरंतर ग्राम पंचायत मुख्यालयों में कार्यक्रम होंगे। गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत मडला एवं ललार, अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामनई एवं जिगनी, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खलपुरा एवं पाली तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिमरीपौडी एवं नांदचांद में यात्रा का आगमन होगा।

Created On :   4 Jan 2024 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story