- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रीरामनवमीं पर विशाल कन्या भोज एवं...
पन्ना: श्रीरामनवमीं पर विशाल कन्या भोज एवं भण्डारे का होगा आयोजन
- रामनवमीं के उपलक्ष्य में अजयगढ के रामलीला मैदान में राम दरबार की स्थापना
- श्रीरामनवमीं पर विशाल कन्या भोज एवं भण्डारे का होगा आयोजन
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। रामनवमीं के उपलक्ष्य में अजयगढ के रामलीला मैदान में राम दरबार की स्थापना की गई। प्रतिदिन नवाह पारायण पाठ एवं पूजा-अर्चना रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा की गई। प्रतिदिन रात्रि के समय रामलीला मैदान में बच्चों द्वारा सांस्कृकि कार्यक्रम एवं मथुरा-वृंदावन की टीम द्वारा भगवान श्री कृष्ण लीला का आनंद नगर के लोगों द्वारा भरपूर तरीके से उठाया गया। इसके अलावा आरती में सैकडों लोग शामिल हुए। १७ अप्रैल रामनवमीं को रामलीला मैदान में दोपहर १२ बजे से भगवान श्रीरामलला का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जायेगा। इसके बाद विशाल कन्या भोज व भण्डारे का आयोजन होगा। १८ अप्रैल को विसर्जन, पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न होगा। रामलीला समिति के सदस्यों ने नगर एवं क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि रामलीला मैदान में जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
यह भी पढ़े -लीनेस क्लब की सदस्यों द्वारा पशु-पक्षियों के लिए रखा गया दाना-पानी
Created On :   17 April 2024 1:09 PM IST