केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाकर उन तक पहुंचा युवक गिरफ्तार

Youth arrested by breaching the security of Union Home Minister
केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाकर उन तक पहुंचा युवक गिरफ्तार
सुरक्षा इंतजाम केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगाकर उन तक पहुंचा युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के समय सुरक्षा इंतजामों में सेंध लगाकर उनके करीब तक पहुंचे धुले के एक 32 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम हेमंत पवार है। वह सिंदखेडा तालुका के दाऊल गांव का रहने वाला है। आरोपी ने पकड़े जाने के बाद दावा किया है कि वह आंध्रप्रदेश के एक सांसद का निजी सहायक है। सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए पवार ने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि वह केंद्रीय गृहमंत्रालय का अधिकारी है। उसने एक वैसा ही पहचान पत्र पहन रखा था जैसे गृहविभाग के अधिकारियों ने पहना हुआ था। लेकिन एक सुरक्षा अधिकारी को उस पर संदेश हो गया। सफेद शर्ट और नीली ब्लेजर पहने आरोपी शाह के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके घरों पर मुलाकात के दौरान आसपास संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पूछताछ पर उसने खुद को केंद्रीय एजेंसी से जुड़ा बताया लेकिन बाद में जांच में गृह मंत्रालय के अधिकारियों की सूची में उसका नाम नहीं मिला। बाद में सीआरपीएफ ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और पवार के बारे में पूछताछ की तो मुंबई पुलिस हरकत में आई। पवार की तलाश शुरू की गई और उसे मंगलवार को ग्रांट रोड के नाना चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस आरोपी और उसके दावों के छानबीन में जुटी हुई है। 
 

Created On :   8 Sept 2022 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story