- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्म फुले पर टिप्पणी से उपजे विवाद...
Mumbai News: फिल्म फुले पर टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

- फिल्म फुले को लेकर ब्राह्मण समाज की आपत्ति पर की थी टिप्पणी
- ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद अनुराग कश्यप ने माफी मांगी
Mumbai News. ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है। उन्होंने फिल्म फुले के ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर ब्राह्मण समाज की आपत्ति के विरोध में टिप्पणी की थी। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत फिल्म ‘फुले' ट्रेलर जारी होने के बाद से ही विवादों में है। यह फिल्म महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिस पर ब्राह्मण समुदाय द्वारा आपत्ति जाहिर करने के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। फिल्म पर जातिवाद फैलाए जाने के आरोप लग रहे हैं। फिल्म की रिलीज पर लगी रोक और ब्राह्मण समुदाय द्वारा फिल्म पर आपत्ति जाहिर करने को लेकर अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को लेकर एक पोस्ट लिखा था। जिसने एक और विवाद खड़ा कर दिया।
माफी में भी टिप्पणी
अब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट साझा किया है। जिसमें लिखा है, कोई भी कार्य या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें। सो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो, मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना ही कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।'
Created On :   20 April 2025 2:08 PM IST