- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सात साल की बहन ने धूप में खेलने से...
Vasai News: सात साल की बहन ने धूप में खेलने से रोका तो गुस्साए नाबालिग भाई ने चीर दिया गला

- संतोष भुवन की पांडुरंग चाल की घटना
- घर से बाहर थे दंपति
- गुस्साए लड़के ने मासूम को मारा
Vasai News. संतोष भुवन की पांडुरंग चाल में रहनेवाले मिथुन शर्मा और उनकी पत्नी काम पर गए थे। जबकि उनका 13 वर्षीय बेटा और 7 वर्षीय बेटी घर पर थे। दोपहर में भाई (मिथुन का बेटा) घर में खेलकर लौटा तो बहन ने कहा ‘धूप में मत खेलो भाई'। यह बोलने पर भाई-बहन के बीच तकरार हो गई। इससे गुस्साए किशोर ने अपनी सात साल की बहन का गला ही चीर दिया। किशोर ने पड़ोसियों से कहा कि उसकी बहन टेबल से गिर गई है और गले में कटर लगने से घायल हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को बच्ची के गले में हुआ गहरा जख्म संदेह पैदा कर रहा था। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट, किशोर से पूछताछ में जो सच्चाई सामने आई उससे सभी आश्चर्य में पड़ गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किशोर को जुवेनाइल होम भेजने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले को पहले अप्राकृतिक मौत का मामला मान लिया था। बच्ची के पिता ने भी टेबल से गिरने और गले में कटर से घाव लगने का बयान दिया था। लेकिन बच्ची के गले में हुए गहरे घाव को देख पुलिस और क्राइम ब्रांच ने समानांतर जांच शुरू की। जिसके बाद किशोर से गहन पूछताछ में उसने सच्चाई बता दी। किशोर के अनुसार बहन ने धूप में खेलने से मना किया था जिससे उसे गुस्सा आ गया था। जिसके बाद तैश में उसने बहन का गला कटर से रेत दिया।
पढ़ाई में कमजोर है किशोर
पुलिस के अनुसार आरोपी किशोर पढ़ाई में बेहद कमजोर है। इसी कारण 13 वर्ष का होने के बावजूद वह तीसरी कक्षा में पढ़ता है। मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के नालासोपारा इलाके में यह दूसरी घटना है। इसके पहले पेल्हार पुलिस स्टेशन की सीमा में 2 मार्च को एक 12 वर्षीय किशोर ने अपनी 6 साल की मौसेरी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी थी।
Created On :   20 April 2025 1:49 PM IST