- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वाट्सअप ग्रुप बनाकर मनपा को चूना...
वाट्सअप ग्रुप बनाकर मनपा को चूना लगाने वाले ‘आपली बस’ के 81 कंडक्टरों की आईडी लॉक, 22 बर्खास्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर । ‘आपली बस’ के कंडक्टरों द्वारा वॉट्सएप ग्रुप बनाकर मनपा को प्रतिमाह छह करोड़ का चूना लगाने के मामले में अब तक मनपा परिवहन समिति ने 81 कंडक्टरों की आईडी लॉक और 22 कंडक्टरों को बर्खास्त किया है। 81 कंडक्टर अब आईडी लॉक होने के कारण काम पर नहीं आ सकेंगे। दोबारा गड़बड़ी न हो, इसके लिए परिवहन सभापति बाल्या बोरकर ने बुधवार को मोरभवन बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों को बस में सवार होते ही पहले टिकट लेने का आह्वान किया। साथ ही बस कंडक्टरों को चेताया गया कि बस स्टैंड से रवाना होने के पहले ही सभी यात्रियों को टिकट दिया जाए। उसके बाद ही बस को रवाना किया जाए। इस दौरान उन्होंने बस ऑपरेटर कंपनी और मनपा प्रशासन को महाराजबाग और मोरभवन बस स्टैंड पर 10-10 चेकर्स भी बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
कंडक्टरों का खेल
नियमानुसार ‘आपली बस’ जिन स्थानकों से रवाना होती है, वहीं यात्रियों से पैसे लेकर उन्हें टिकट देना अनिवार्य है। लेकिन कंडक्टर इसके विपरीत काम कर रहे हैं। बस स्थानक से बस छूटने के बाद यात्रियों को टिकट दिया जाता है या फिर टिकट नहीं भी दिया जाता है। इसके लिए बस कंडक्टर वॉट्सएप ग्रुप बनाकर मनपा को प्रति माह छह करोड़ रुपए का चूना लगा रहे थे। इस संबंध में आयुक्त तुकाराम मुंढे को भी रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसपर अब आयुक्त की कार्रवाई का इंतजार है। फिलहाल इस कार्रवाई से मनपा की आय में दोगुना इजाफा हुआ है। पहले जहां रोजाना टिकटों की आय से मनपा को 15 से 16 लाख रुपए आय होती थी, इस कार्रवाई के बाद मनपा को प्रति दिन 30 लाख रुपए तक राजस्व मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Created On :   6 Feb 2020 10:59 AM IST