Nagpur News: नागपुर के अजनी शेड में अब सीसीटीवी कैमरों से होगी इंजन की जांच

नागपुर के अजनी शेड में अब सीसीटीवी कैमरों से होगी इंजन की जांच
  • गड्‌ढों में लगे कैमरों से पायलटों के लिए इंजन के नीचे भी देखना अब होगा आसान

Nagpur News रेलवे के इंजनों की मरम्मत अजनी लोको शेड में होती है। यहां अब तक जांच मैनुअली तरीके से की जाती थी। लेकिन अब यहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। जो इंजन की जांच में महत्वपूर्ण रहेगा। इन कैमरों को गड्‌ढे में भी लगाया गया है, जिससे इंजन के नीचे की सही स्थिति को भांपना आसान हो जाएगा।

रेल इंजनों की सुरक्षा और विश्वसनीयता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, मध्य रेल के नागपुर मंडल अंतर्गत इलेक्ट्रिक लोको शेड, अजनी में परीक्षण गड्ढों पर एक आधुनिक सीसीटीवी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली सफलतापूर्वक शुरू की गई है। यह अत्याधुनिक निगरानी व्यवस्था लोकोमोटिव्स के छत, अंडर-फ्रेम और साइड इक्विपमेंट्स की विस्तृत वीडियोग्राफी को सक्षम बनाती है, जिससे ट्रैफिक में भेजने से पहले उनका समुचित परीक्षण सुनिश्चित हो सके।

गड़बड़ी की रोकथाम में मदद : अजनी स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड के दो परीक्षण गड्ढों पर, प्रत्येक गड्ढे में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के साथ 50 वॉट की एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे रात्रिकालीन समय में भी उच्च गुणवत्ता की निगरानी संभव हो सके। इस उन्नत तकनीकी व्यवस्था के अंतर्गत—एक कैमरा ओएचई (ओवरहेड उपकरण) के पास ऊपरी हिस्से में छत के घटकों को रिकॉर्ड करने के लिए, एक कैमरा गड्ढे के भीतर अंडर-फ्रेम की विस्तृत रिकॉर्डिंग हेतु, और दो कैमरे गड्ढे के दोनों किनारों पर बोगी उपकरणों, अंडर-स्लंग कंप्रेसर, बैटरी बॉक्स आदि की निगरानी के लिए लगाए गए हैं। यह संपूर्ण व्यवस्था लोकोमोटिव के सभी महत्त्वपूर्ण हिस्सों की गहन वीडियो रिकॉर्डिंग और दृश्य परीक्षण सुनिश्चित करती है, जिससे तकनीकी गड़बड़ियों की रोकथाम में मदद मिलती है।

Created On :   17 April 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story