Nagpur News: डूबने से बचाएगा रिमोट कंट्रोल वॉटर क्रॉफ्ट, मकरधोकड़ा तालाब में पूर्वाभ्यास

डूबने से बचाएगा रिमोट कंट्रोल वॉटर क्रॉफ्ट, मकरधोकड़ा तालाब में  पूर्वाभ्यास
  • आपदा प्रबंधन विभाग ने किया प्रयोग
  • आपदा प्रबंधन सामग्री खरीद कर ग्राम पंचायतों के सुपुर्द की गई

Nagpur News बरसात के मौसम में लबालब भरे तालाब अथवा बांध पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। जलाशयों पर अति उत्साह दिखाना कई बार पर्यटकों की जान को खतरा बन जाता है। संकट में पर्यटकों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने विविध आपदा प्रबंधन सामग्री खरीद कर ग्राम पंचायतों के सुपुर्द की गई है। मकरधोकड़ा तालाब में डूबने वालों को बचाने के लिए रिमोट कंट्रोल वॉटर क्रॉफ्ट दिया गया है। इसका तालाब में पूर्वाभ्यास किया गया।

दो युवाओं को दिया प्रशिक्षण : तालाब में डूबने से बचाने के लिए दिया गया रिमोट कंट्रोल वाटर क्रॉफ्ट हैंडल करने का दो स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मानधन भी दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति डूब रहा होगा, रिमोट कंट्रोल वाटर क्रॉफ्ट उसकी मदद के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

यह पायलट प्रोजेक्ट है। उसे सफलता मिलने पर अन्य जलाशयों में उपलब्ध कराने का प्रशासन का मानस है। पूर्वाभ्यास अवसर पर जिला अापदा प्रबंधन अधिकारी अंकुश गावंडे, नायब तहसीलदार वाड़े समेत स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   18 April 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story