Nagpur News: नागपुर शहर में बांग्लादेशी नागरिकों को जारी किए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र

नागपुर शहर में बांग्लादेशी नागरिकों को जारी किए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र
  • भाजपा नेता किरीट सोमैया का आरोप
  • मनपा आयुक्त व तहसीलदार से मिलकर की जांच की मांग

Nagpur News शहर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेशी नागरिकों को जन्म प्रमाणपत्र जारी किया गया है। यह आरोप भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने लगाया है। इस मामले में मनपा प्रशासन के साथ ही तहसीलदार कार्यालय से सप्ताहभर के भीतर जांच करने की मांग की गई है। प्रमाणपत्रों में दस्तावेजों के अवैध होने और बांग्लादेशियों का प्रमाणपत्र जारी होने पर पुलिस कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। मनपा आयुक्त ने तहसीलदार कार्यालय के साथ मिलकर जांच करने का आश्वासन दिया है।

2271 प्रमाणपत्र जारी किए गए : किरीट सोमैया का आरोप है कि जिले में 4350 आवेदनों में से 2271 आवेदनों पर प्रमाणपत्र जारी किया गया है, जबकि 19 आवदेनों को रद्द कर अब भी 2046 आवेदन प्रलंबित हैं। यहां भी मालेगांव, अकाेला, अमरावती की तर्ज पर बांग्लादेशी नागरिकों को जन्म प्रमाणपत्र जारी किया गया है। राज्यभर में इस मामले में जांच की जा रही है। जिले समेत मनपा क्षेत्र में भी कड़ी जांच की जानी चाहिए। सोमैया के साथ चर्चा के दौरान मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकार, जन्म मृत्यु विभाग के प्रभारी डॉ. अतीकउर रहमान खान और सांख्यिकी सहायक मुकेश शंभरकर समेत अन्य उपस्थित थे।

कड़ाई से हो जांच : भाजपा नेता किरीट सोमैया के मुताबिक जन्म प्रमाणपत्र पाने के लिए शहर में 1839 आवेदन मिले थे, इसमें से 1234 आवेदनों पर प्रमाणपत्र दिया गया है, जबकि 4 आवेदनों को रद्द कर 601 अब भी प्रलंबित हैं। दूसरी ओर मनपा अधिकारियों को 639 आवेदन मिले थे। ऐसे में 50 फीसदी से अधिक जन्म प्रमाणपत्र कैसे तैयार हो गए। भाजपा नेता का आरोप है कि इस पूरे मामले में बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र मुहैया कराए गए हैं। इसकी कड़ाई से जांच होनी चाहिए।

Created On :   18 April 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story