आठवले की उद्धव को महायुति में लौटने की चेतावनी, बोले - नहीं तो आएगा मध्यप्रदेश जैसा सियासी भूकंप

Warn to Uddhav - return in Mahayuti, otherwise political earthquake will come like Madhya Pradesh
आठवले की उद्धव को महायुति में लौटने की चेतावनी, बोले - नहीं तो आएगा मध्यप्रदेश जैसा सियासी भूकंप
आठवले की उद्धव को महायुति में लौटने की चेतावनी, बोले - नहीं तो आएगा मध्यप्रदेश जैसा सियासी भूकंप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आव्हान किया है कि वे भाजपा शिवसेना  गठबंधन को कायम रखें। महायुति में लौटें, अन्यथा मध्यप्रदेश जैसा राजनीतिक भूकंप महाराष्ट्र में भी हो सकता है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व की सरकार को बहुमत साबित करने के लिए मिले समय पर आठवले ने कहा कि यह ठीक नहीं है। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार के नेतृत्व की सरकार को इसी तरह समय मिलता तो वह बहुमत साबित कर देती। यहां न्यायालय ने दखल देकर सरकार को बहुमत साबित करने को कहा था। दीक्षाभूमि स्मारक समिति के सचिव सदानंद फुलझेले के अंितम संस्कार में शामिल होने आए आठवले सोमवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को कांग्रेस व राकांपा के दबाव में काम करना पड़ रहा है। कई मुद्दों पर समझौता कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा के साथ आने के लिए तत्काल विचार करना चाहिए। यह भी कहा कि पिछली सरकार के निर्णयों को स्थगित करना ठीक नहीं है।

Created On :   16 March 2020 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story