वॉल पेंटिंग स्पर्धा 3 से 5 दिसंबर तक, स्वच्छ भारत की ओर मनपा ने बढ़ाए कदम

Wall painting competition from 3rd to 5th December
वॉल पेंटिंग स्पर्धा 3 से 5 दिसंबर तक, स्वच्छ भारत की ओर मनपा ने बढ़ाए कदम
नागपुर वॉल पेंटिंग स्पर्धा 3 से 5 दिसंबर तक, स्वच्छ भारत की ओर मनपा ने बढ़ाए कदम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वच्छ भारत अभियान को गति देने मनपा ने वॉल पेंटिंग स्पर्धा के माध्यम से एक और कदम आगे बढ़ाया है। आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त सरकारी और अर्ध सरकारी इमारतों की कम्पांड वॉल पर मौके की जगह 3 से 5 दिसंबर तक वॉल पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया है। चित्रकार विद्यार्थी तथा व्यावसायिक चित्रकारों से स्पर्धा में सहभागी होने का अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने आह्वान किया है। वॉल पेंटिंग स्पर्धा दो गुटों में होगी। महाविद्यालयीन विद्यार्थी और व्यावसायिक चित्रकारों के अलग-अलग गुट रहेंगे। स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित 32 विषय स्पर्धा के लिए निर्धारित किए हैं। चार से पांच कलाकार मिलकर स्पर्धा में सहभागी हो सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करने पर स्पर्धा की सामग्री आयोजक आपूर्ति करेंगे। दीवार पर 10 मीटर लंबी वॉल पेंटिंग करनी अनिवार्य है। इमारत पर चित्रकारी करने से पहले इमारत से संबंधितों की पूर्व अनुमति लेनी होगी। 

यहां करें रजिस्ट्रेशन...

स्पर्धा में सहभागी होने के लिए इच्छुक चित्रकला विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। व्यावसायिक चित्रकारों का रजिस्ट्रेशन की शासकीय चित्रकला महाविद्यालय दीक्षाभूमि में सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 23 नवंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रखी गई है।
 

Created On :   13 Nov 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story