मतदान करने पहुंचे उद्योग और सियासत से जुड़े दिग्गज

Veterans associated with industry and politics reached to vote
मतदान करने पहुंचे उद्योग और सियासत से जुड़े दिग्गज
मतदान करने पहुंचे उद्योग और सियासत से जुड़े दिग्गज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मुंबई में कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मतदान किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने भी परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई में मतदान किया। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने दादर के शिवाजी पार्क स्थित बालमोहन विद्या मंदिर में वोट डाला। उद्धव ने कहा कि हमने उज्जवल भविष्य के लिए मतदान किया है। मतदाताओं से भी राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए वोटिंग करने की अपील की है। जबकि पवार ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा। इसको लेकर मेरे मन में कोई शंका नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से राज्य में भाजपा और शिवसेना की सरकार थी। लोगों को लगा था कि उनकी अपेक्षाएं पूरी होंगी। लेकिन लोगों की उम्मीदों पर सरकार खरी नहीं उतरी है। दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी मलबार में मतदान किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने बोरिवली में वोटिंग की। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने पत्नी वर्षा तावडे के साथ विलेपार्ले में मतदान किया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बांद्रा पश्चिम में वोट डाला। प्रदेश की महिला व बाल विकास राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने परिवार के साथ गोरेगांव में मतदान किया। भाजपा विधायक आर.एन.सिंह ने पवई में वोट डाला। प्रदेश भाजपा की कोषाध्यक्ष शायना एनसी ने मलबार हिल में मतदान किया। 

Created On :   21 Oct 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story