Mumbai News: चेन्निथला ने कहा - ईडी की कार्रवाई से मोदी सरकार कांग्रेस को खत्म नहीं कर सकती

  • मई में पूरा होगा प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल
  • याज्ञवल्क्य जिचकार की कांग्रेस में वापसी
  • सांसदों और नेताओं के साथ बैठक

Mumbai News. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई बदले की भावना से प्रेरित है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ दादर में आंदोलन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत में चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस खत्म नहीं किया जा सकता। क्योंकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जनता का समर्थन है। इस तरीके की कार्रवाई से कांग्रेस का मनोबल टूटने वाला नहीं है। चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन तेजी करेगी। इसको लेकर नई दिल्ली में 19 अप्रैल पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

मई में पूरा होगा प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल

प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल मई के दूसरे सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। इसके तहत प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकारिणी की पुर्नरचना होगी। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने यह जानकारी दी। चेन्निथला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से सतारा के महाबलेश्वर में सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं का एक शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार और विधान परिषद में कांग्रेस के विधायक दल नेता सतेज पाटील संसद में उठाए जाने वाले महाराष्ट्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

याज्ञवल्क्य जिचकार की कांग्रेस में वापसी

इस दौरान चेन्निथला की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री दिवंगत डा. श्रीकांत जिजकार के बेटे याज्ञवल्क्य जिचकार ने कांग्रेस में दोबारा प्रवेश किया। साल 2024 के विधानसभा चुनाव में नागपुर की काटोल सीट पर बगावत करने के कारण याज्ञवल्क्य को छह साल के लिए निलंबित किया गया था। लेकिन कांग्रेस ने निलंबन वापस लेते हुए उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल किया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता धनंजय शिंदे ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है।

सांसदों और नेताओं के साथ बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की अध्यक्षता में कांग्रेस के सांसदों की बैठक की। इसके बाद दोपहर दो बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाद, समन्वय समेत अन्य रणनीति बनाने को लेकर चर्चा की। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठाने का फैसला लिया गया।


Created On :   17 April 2025 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story