- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुपर स्पेशलिटी में कर्मचारी की...
सुपर स्पेशलिटी में कर्मचारी की पिटाई से हंगामा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक इंटर्न और कनिष्ठ लिपिक शरद साबले में झगड़ा हो गया। आरोप है कि इंटर्न ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। कर्मचारियों ने एकता दिखाते हुए काम रोक दिया। इधर इंटर्न के साथी डॉक्टर भी उसके सहयोग में आ गए। कर्मचारियों और इंटर्न के आमने-सामने आ जाने से कुछ समय के लिए अस्पताल में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
बताया जाता है कि कर्मचारी को उस दिन ओपीडी विभाग में मरीजों के पंजीयन का काम सौंपा गया था। सुबह 10.30 बजे के करीब इंटर्न अपने किसी परिचित का इलाज कराने पहुंचा और उसने कर्मचारी को ओपीडी कार्ड बनाने काे कहा। मरीजों की भीड़ के कारण कर्मचारी ने इंटर्न को कुछ देर रुकने के लिए कहा। इस पर इंटर्न का पारा गरम हो गया। दोनों में बहस शुरू हो गई। आरोप है कि उस वक्त तो इंटर्न वहां से चला गया, लेकिन शाम 4 बजे के करीब अपने कुछ साथियों को लेकर कर्मचारी के पास पहुंचा और उसकी कॉलर पकड़ कर घसीटने की कोशिश की।
महाराष्ट्र: 10वीं परीक्षा में दीवार फांद कर चिट पकड़ाते रहे लोग, देखें वीडियो
देखते ही देखते इंटर्न डॉक्टरों ने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक वहां जुट गए और अस्पताल में तनाव की स्थिति हुई। कर्मचारियों के संगठन मामले को थाने तक ले गए। अजनी पुलिस थाने में संगठन ने शिकायत भी की। इधर मेडिकल अधिष्ठाता डॉ.सजल मित्रा भी सुपर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सुपर के ओएसडी डॉ. मिलिंद फुलपाटील अवकाश पर हैं। ऐसे में प्रभारी ओएसडी डॉ. संजय सोनूने और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की।
Created On :   4 March 2020 2:01 PM IST