कपड़ा उद्योग को जल्द फिर मिलने लगेगी टीयूएफ सब्सिडी

TUF subsidy will soon be available to the textile industry
कपड़ा उद्योग को जल्द फिर मिलने लगेगी टीयूएफ सब्सिडी
कपड़ा उद्योग को जल्द फिर मिलने लगेगी टीयूएफ सब्सिडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कपड़ा उद्योग को मिलने की तकनीकी अपग्रेडेशन फंड (टीयूएफ) सब्सिडी को जल्द ही फिर शुरू किया जाएगा। राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने भारत मर्चेंट चेंबर में कपड़ा व्यापारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही। अरअसल राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली यह सब्सिडी पिछले तीन सालों से आवंटित नहीं की गई है। शेख ने कहा कि कपड़ा व्यापारियों को मिलने वाली छूट जारी रहेगी। साथ ही कपड़ा उद्योग की परेशानियों का हल निकालने के लिए वरिष्ठ अधिकारियो का एक समूह बनाया जाएगा। अधिकारियों का समूह राज्य स्तर और केंद्रीय स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करेगा। चेंबर के अध्यक्ष विजय लोहिया ने वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख के सामने कपड़ा उद्योग की परेशानियां रखीं। उन्होंने कहा कि माथाड़ी बोर्ड अपनी प्रासंगिकता खो चुका है इसलिए उसे खत्म किया जाना चाहिए।

लोहिया ने कहा कि देश के कुल पकड़ा उत्पादन में महाराष्ट्र का बड़ा योगदान है इसलिए उद्योग को परेशानियों से निकालने के लिए उसे प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। मुलाकात के दौरान भारत मर्चेंट चेंबर के उपाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, ट्रस्टी राजीव सिंगल, संयुक्त मंत्री रतन पोद्दार, विनोद गुप्ता, रामरिछपाल अग्रवाल, श्रीप्रकाश केडिया, चंद्रकिशोर पोद्दार, योगेंद्र राजपुरिया समेत बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी मौजूद थे। 

 

Created On :   1 March 2020 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story