भारतीय वायु सेना एवं भारतीय नौसेना दूसरी कोविड-19 लहर के खिलाफ लड़ाई में युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं!
डिजिटल डेस्क | रक्षा मंत्रालय भारतीय वायु सेना एवं भारतीय नौसेना दूसरी कोविड-19 लहर के खिलाफ लड़ाई में युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं| भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और भारतीय नौसेना (आईएन) वर्तमान कोविड-19 स्थिति से निपटने और चिकित्सा आपूर्ति दुरुस्त करने हेतु रसद संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। 10 मई, 2021 तक भारतीय वायुसेना के विमानों ने कुल 6,420 मीट्रिक टन की क्षमता के 336 ऑक्सीजन कंटेनरों एवं अन्य चिकित्सा आपूर्ति तथा उपकरणों को एयरलिफ्ट करने के लिए देश के विभिन्न भागों से 534 उड़ानें भरीं। इसमें जामनगर, भोपाल, चंडीगढ़, पानागढ़, इंदौर, रांची, आगरा, जोधपुर, बेगमपेट, भुवनेश्वर, पुणे, सूरत, रायपुर, उदयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, ग्वालियर, विजयवाड़ा, बड़ौदा, दीमापुर और हिंडन आदि शहर शामिल हैं।
भारतीय वायुसेना के विमान ने 84 अंतरराष्ट्रीय सॉर्टीज भी की जिसमें 1,407 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 81 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन स्टोरेज कंटेनरों के साथ-साथ 1,252 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, 705 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ज़ीओलाइट (श्वसन में प्रयुक्त ऑक्सीजन हेतु कच्चा माल) भी शामिल थे। यह उपकरण सिंगापुर, दुबई, थाईलैंड, युनाइटेड किंगडम, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और इजराइल से खरीदे गए हैं। ऑपरेशन "समुद्र सेतु II" के हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ऐरावत, आईएनएस त्रिकंद और आईएनएस कोलकाता 10 मई, 2021 को मित्र देशों से महत्वपूर्ण कोविड-19 मेडिकल स्टोर्स के साथ वापस स्वदेश पहुंचे। आईएनएस तलवार दिनांक 5 मई 2021 को स्वदेश पहुंचा था।
इनका विवरण इस प्रकार हैं:- पोत चिकित्सा आपूर्ति देश/ बंदरगाह आगमन आईनएस ऐरावत क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक- 08 ऑक्सीजन सिलिंडर- 3898 कोविड-19 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री सिंगापुर दिनांक 10 मई 2021 विशाखापट्टनम आईएनएस त्रिकंद 40 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन (तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन क्रायोजेनिक कंटेनर) दोहा, कतर दिनांक 10 मई 2021 मुंबई आईएनएस कोलकाता ऑक्सीजन सिलिंडर- 400 27 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन कंटेनर- 02 दोहा, कतर एवं कुवैत दिनांक 10 मई 2021 न्यू मैंगलौर पोर्ट आईएनएस तलवार 27 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन कंटेनर-02 बहरीन दिनांक 05 मई 2021 न्यू मैंगलौर पोर्ट आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तबर, आईएनएस जलाश्व और आईएनएस शार्दूल पोतों के विदेशों से ऑक्सीजन टैंकर और सिलेंडर समेत महत्वपूर्ण कोविड-19 मेडिकल स्टोर्स के साथ जल्द ही स्वदेश पहुंचने की उम्मीद है।
Created On :   11 May 2021 3:04 PM IST