- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट...
New Delhi News: राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, बढ़ सकती हैं मुश्किलें- मान्यता रद्द करने की मांग

- मनसे की मान्यता रद्द करने की मांग
- राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
New Delhi News. महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की लगातार मुखालफत करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तर भारतीय विकास सेना के प्रमुख सुनील शुक्ला ने राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से मनसे की मान्यता रद्द करने की मांग भी की है। बताया जा रहा कि राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनसे कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वह जांच करें कि बैंकों, दुकानों, मॉल और अन्य प्रतिष्ठानों में मराठी भाषा का प्रयोग हो रहा है अथवा नहीं।
मनसे कार्यकर्ताओं को ठाकरे के इस निर्देश का हवाला देते हुए उत्तर भारतीय विकास सेना के प्रमुख सुनील शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे के उकसाने की वजह से मनसे कार्यकर्ता हिंदी भाषियों पर हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही शुक्ला ने केंद्रीय चुनाव आयोग से भी मनसे की मान्यता रद्द करने की मांग की है।
एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड श्रीराम परक्कट के माध्यम से दायर याचिका में शुक्ला और अन्य हिंदी भाषी व्यक्तियों के खिलाफ घृणास्पद भाषण के कई मामलों का आरोप लगाया गया है। उन्होंने ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ केंद्रीय चुनाव आयोग को मनसे की मान्यता रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
याचिका में ठाकरे द्वारा 30 मार्च, 2025 को गुड़ी पड़वा रैली के दौरान दिए गए भाषण का उल्लेख किया गया है, जिसमें कथित तौर पर उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा भड़काने की बात कही गई थी, जो सार्वजनिक नौकरियों जैसे मॉल और बैंकों में काम करते हैं, क्योंकि वे मराठी नहीं बोलते हैं।
Created On :   8 April 2025 9:14 PM IST