New Delhi News: बिरला ने कहा - विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्र भारतीय मूल्यों और संस्कृति के दूत हैं

- विदेश में अध्ययनरत भारतीय छात्र भारतीय मूल्यों और संस्कृति के दूत
- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान
New Delhi News. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा, विदेश में अध्ययनरत भारतीय छात्र भारतीय मूल्यों और संस्कृति के दूत हैं। उन्होंने कहा कि हजारों मील दूर रहने के बावजूद, ये छात्र भारतीय मूल्यों से जुड़े हुए हैं। बिरला ने ये टिप्पणियां उज्बेकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा के दौरान समरकंद मेडिकल यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कीं।
लोकसभा अध्यक्ष इस समय अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल (आईपीडी) का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, न्यू इंडिया को "अवसरों की भूमि" के रूप में जाना जाता है, जहां हर क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहे हैं। बिरला ने छात्रों को बताया, भारत दुनिया के हर कोने में रह रहे भारतीयों की बराबर चिंता है। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि भारत प्रवासी भारतीय छात्रों की सहायता और सहयोग के लिए तत्पर है। ‘मदद’ पोर्टल जैसी पहलों और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से, सरकार यह सुनिश्चित करती है कि भारतीय छात्रों को उनकी शिक्षा, सुरक्षा और करियर की संभावनाओं में कोई बाधा न आए।
Created On :   8 April 2025 9:05 PM IST