New Delhi News: टीवीएसअपाचे - 6 मिलियन का मजबूत आंकड़ा और 20 सालों की रेसिंग की धरोहर

टीवीएसअपाचे - 6 मिलियन का मजबूत आंकड़ा और 20 सालों की रेसिंग की धरोहर
  • अपाचे रेसिंग सर्किट को दे रही है नया आयाम
  • 2025 में मना रही है उत्कृष्टता के दो दशकों का जश्न

New Delhi News. टीवीएस मोटर कंपनी अपने प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड टीवीएस अपाचे की दो उपलब्धियों का जश्न मना रही है। पहला तो ब्राण्ड की 20वीं सालगिरह और दूसरा, ये कि दुनिया भर में 6 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं का भरोसा हासिल हुआ है। आधुनिक रेसिंग टेक्नोलॉजी से बनी और टीवीएस रेसिंग चैम्पियनशिप की वंशावली से प्रेरित टीवीएस अपाचे 60 से अधिक देशों में सबसे तेज़ी से विकसित होते स्पोर्ट्स मोटरसाइकल ब्राण्ड्स में से एक बन चुकी है। टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेनु ने इस अवसर पर कहा कि हम टीवीएस अपाचे के 6 मिलियन से अधिक राइडरों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने पिछले 20 सालों के दौरान हमारे ब्राण्ड के प्रति उत्साह एवं भरोसा दर्शाया है। उनके इसी उत्साह के चलते आज टीवीएस अपाचे दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होते स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्राण्ड्स में से एक बन चुका है। इस उपलब्धि का श्रेय टीवीएस मोटर परिवार के हर सदस्य को जाता है- इनमें हमारे इंजीनियर, डिज़ाइनर, फैक्टरी टीम, डीलर, आपूर्तिकर्ता और साझेदार सभी शामिल हैं, जो हर दिन इनोवेशन की सीमाओं को पार कर आगे बढ़ते चले जाते हैं

Created On :   7 April 2025 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story