New Delhi News: आईटी मंत्रालय की चेतावनी - ट्राई के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से रहें सावधान

New Delhi News. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हाल के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में आई खबरों का हवाला देते हुए सोमवार को आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा है कि धोखेबाज लोग खुद को ट्राई अधिकारी बताकर उपभोक्ताओं को टेलीफोन कॉल या संदेश के माध्यम से अपना शिकार बना रहे हैं। वे उपभोक्ताओं को अवैध गतिविधियों में शामिल होने तथा पैसे ऐंठने के लिए मोबाइल कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे फोन कॉल और संदेशों से सतर्क रहने की जरूरत है।
मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ट्राई संदेशों या अन्य माध्यमों से मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने के बारे में ग्राहकों से बातचीत नहीं करता है। इसके अलावा, ट्राई ऐसे उद्देश्यों के लिए ग्राहकों से संपर्क करने के लिए किसी तीसरे पक्ष की एजेंसी को भी नियुक्त नहीं करता। इसलिए टीआरएआई से होने का दावा करने वाले और मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने की धमकी देने वाले किसी भी प्रकार के संचार (कॉल, मैसेज या नोटिस) को संभावित धोखाधड़ी का प्रयास माना जाना चाहिए और इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
बिलिंग, केवाईसी या किसी भी तरह के दुरुपयोग के कारण किसी भी मोबाइल नंबर का डिस्कनेक्शन संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाता (टीएसपी) द्वारा किया जाता है।मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह के कॉल या संदेश आने पर तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
Created On :   7 April 2025 8:18 PM IST