New Delhi News: ओडिशा की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा तक मिलेगी रेल नेटवर्क की सुविधा

ओडिशा की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा तक मिलेगी रेल नेटवर्क की सुविधा
  • रेल नेटवर्क की सुविधा मिलेगी
  • ओडिशा की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा तक मिलेगी
  • अब रेलवे भी अपना रही बायपास पद्धति

New Delhi News. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूर खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन परियोजना को छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को बदलने वाला बताया और कहा कि इस प्रोजेक्ट से पूरे छत्तीसगढ़ को एक छोर से दूसरे छोर तक कवरेज मिलेगा। रेल मंत्री ने कहा कि 8,741 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली यह रेल परियोजना ओडिशा की सीमा से महाराष्ट्र की सीमा तक रेल नेटवर्क की सुविधा प्रदान करेगी। भारत के सबसे बड़े रेल प्रोजेक्ट में से एक खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ के रायगढ़, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे जिले जुड़ेंगे। इसके तहत 21 स्टेशन बनेंगे और 48 बड़े पुल बनाए जाएंगे।

अब रेलवे भी अपना रही बायपास पद्धति

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए रेलवे अब बायपास पद्धति को अपना रही है। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्गों की तरह मालगाड़ी को भी शहर के बाहर से निकालने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं यात्री ट्रेनों को शहर के अंदर एंट्री दी जाएगी। इस रेल लाइन के निर्माण के दौरान भी इस पर फोकस रहेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत डोकरा और कोसा सिल्क के उत्पादन वाले इलाके भी रेल लाइन के जरिए जुड़ेंगे। इसके चलते 2 करोड़ मैन डे जॉब तैयार होगा।

Created On :   7 April 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story