दिल्ली में गहराया जल संकट: रेखा गुप्ता सरकार पर कांग्रेस का तीखा हमला, देवेंद्र यादव ने कहा - 'प्रचार और ऐप से नहीं बुझेगी प्यास'

रेखा गुप्ता सरकार पर कांग्रेस का तीखा हमला, देवेंद्र यादव ने कहा -  प्रचार और ऐप से नहीं बुझेगी प्यास
  • दिल्ली में जल संकट पर सियासत तेज
  • रेखा गुप्ता सरकार पर कांग्रेस का तीखा हमला
  • कांंग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सरकार पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में जल संकट पर विवाद गरमता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सरकार दिल्ली की जनता को पीने का पानी जैसी बुनियादी सुविधा देने में नाकाम साबित हुई है और “समर एक्शन प्लान” जैसे दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं।

दिल्ली में जल संकट पर विवाद

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की 3 करोड़ आबादी को रोजाना 1800 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी की जरूरत है, लेकिन सरकार सिर्फ 1000 एमजीडी की आपूर्ति कर पा रही है। इसके बावजूद सरकार 1290 एमजीडी की मांग का दावा करती है, जो वास्तविक जरूरत से काफी कम है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "जब टैंकर में पानी ही नहीं होगा, तो ऐप की लोकेशन दिखाकर क्या होगा? क्या प्यासे लोग ऐप से पानी पी सकते हैं?"

कांग्रेस नेता ने “समर एक्शन प्लान 2025” को खोखला करार देते हुए कहा कि जब तक जल स्रोतों की उपलब्धता नहीं बढ़ाई जाएगी, तब तक ये घोषणाएं सिर्फ जिम्मेदारी से बचने का बहाना हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार कम से कम 1500 एमजीडी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करे. साथ ही 9,000 करोड़ रुपये के जल बजट पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह कुल बजट का सिर्फ 15% है, जबकि पिछले साल यह 18% था. बजट में कटौती से जल संरचना कैसे मजबूत होगी?”

कांग्रेस ने रेखा गुप्ता सरकार पर साधा निशाना

देवेन्द्र यादव ने कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि तब जल, बिजली और सड़क जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई थी। उन्होंने जल मंत्री परवेश वर्मा पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने न तो पड़ोसी राज्यों से पानी के लिए बात की और न ही केंद्र से कोई मदद मांगी।

यादव ने पिछले साल गर्मी और जल संकट से हुई 275 मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ प्रशासनिक नाकामी नहीं, बल्कि जनता के साथ विश्वासघात है। बीजेपी को बताना होगा कि वह इस संकट से निपटने के लिए क्या कर रही है। प्रचार और भाषणों से प्यास नहीं बुझ सकती। कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरह ही बीजेपी सरकार भी जल संकट को दूर करने में विफल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो दिल्ली की जनता को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।"

Created On :   4 April 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story