New Delhi News: 8 अप्रैल से यूके और ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

8 अप्रैल से यूके और ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • विदेश दौरे पर रहेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 8 अप्रैल से यूके और ऑस्ट्रिया का दौरा

New Delhi News. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 से 13 अप्रैल 2025 तक यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। केन्द्रीय मंत्री का दोनों देशों में मंत्रिस्तरीय द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेने का भी कार्यक्रम है।

इस दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता के 13वें मंत्रिस्तरीय दौर में भाग लेंगी तथा यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रिया में थिंक टैंक, निवेशकों, व्यापार जगत के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता (13वीं ईएफडी) का 13वां दौर 9 अप्रैल 2025 को लंदन में आयोजित किया जाएगा। 13वीं ईएफडी वार्ता की सह-अध्यक्षता निर्मला सीतारमण और यूके के राजकोष के चांसलर द्वारा की जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान यूनाइटेड किंगडम में भारत-यूके निवेशक गोलमेज सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगी। वह ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ मिलकर सिटी ऑफ लंदन के साथ साझेदारी में गोलमेज सम्मेलन की सह-मेजबानी भी करेंगी।

वित्त मंत्री आस्ट्रिया में ऑस्ट्रियाई सरकार के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी, जिनमें ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्री श्री मार्कस मार्टरबाउर और ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर महामहिम श्री क्रिश्चियन स्टॉकर शामिल होंगे। सीतारमण और ऑस्ट्रिया के वित्त मंत्री वोल्फगैंग हैटमैन्सडॉर्फर, प्रमुख ऑस्ट्रियाई सीईओ के साथ एक सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगी।

Created On :   7 April 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story