- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सब रजिस्ट्रार ऑफिस तहसील कार्यालय...
सब रजिस्ट्रार ऑफिस तहसील कार्यालय में स्थानांतरित करें
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव तहसील का सब रजिस्टार ऑफिस वर्तमान में किराए की इमारत में चल रहा है। इस कार्यालय का कार्यक्षेत्र संपूर्ण आमगांव तहसील है। किराए की जिस इमारत में यह कार्यालय चल रहा है। वहां अनेक प्रकार की दिक्कतें है। रजिस्ट्रार धारकों एवं रजिस्ट्रार के बीच की गोपनीयता कार्यालय में भीड़ अधिक होने के कारण भंग होती है। कार्यालय में बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। शासकीय कामकाज के दिन रजिस्ट्री करने एवं कराने वालों की बेहद भीड़ होती है। इस कार्यालय से बुर्जुग नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, विकलांगों सभी का प्रत्यक्ष संबंध आता है। आमगांव-देवरी मार्ग पर बनाए गए नए तहसील कार्यालय में अनेक कमरे खाली पड़े हुए हैं। पटवारी कार्यालय, राजस्व कार्यालय प्रशासन ने तहसील की नई इमारत में स्थानांतरित किया है। लेकिन सब रजिस्टार कार्यालय अब तक तहसील की नई इमारत में क्यों स्थानांतरित नहीं किया गया? यह एक विचारनीय प्रश्न है। शासकीय इमारत में जगह खाली होने के बावजूद निजी किराए की इमारत में कार्यालय चलाए जाने से शासन को प्रतिवर्ष लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए सब रजिस्ट्रार कार्यालय को तहसील कार्यालय की इमारत में स्थानांतरित किए जाने की मांग अनाज, किराणा एवं कटलरी व्यापारी संघ आमगांव के सचिव विनय अग्रवाल ने आमगांव के तहसीलदार के साथ ही जिला निबंधक एवं सब रजिस्ट्रार आमगांव को पत्र लिखकर की है।
Created On :   16 April 2022 6:24 PM IST