Gondia News: गोंदिया में जब्त और लावारिस पाए गए 118 वाहनों की नीलामी

गोंदिया में जब्त और लावारिस पाए गए 118 वाहनों की नीलामी

Gondia News जिले के गोंदिया शहर, गोंदिया ग्रामीण, रामनगर एवं रावणवाड़ी पुलिस ने विभिन्न अपराधों में जब्त और लावारिस मिले कुल 118 वाहन जिनमें 117 मोटर साइकिलें एवं 1 चौपहिया वाहन का समावेश है, जो उपरोक्त पुलिस थानों में कबाड़ की स्थिति में पड़े हुए थे। इन वाहनों की नीलामी के संबंध में गोंदिया न्यायालय के साथ ही उपविभागीय दंडाधिकारी गोंदिया, तिरोड़ा से प्राप्त आदेश पर 9 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय कारंजा में सुबह 10 बजे नीलामी प्रक्रिया पूरी की।

पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे की प्रमुख उपस्थिति में 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान 118 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें भंडारा एवं गोंदिया जिले के 53 व्यवसायियों ने भाग लिया। जब्त एवं लावारिस 118 वाहनों का आरटीओ ने मूल्यांकन 1 लाख 3 हजार 450 रुपए किया था। नीलामी प्रक्रिया में शामिल व्यवसायियों ने 5 हजार रुपए जमानत राशि भरकर नीलामी में भाग लिया। नीलामी के दौरान बाबा मस्तान शाह वार्ड भंडारा निवासी कलाम हनीफ खान ने उपरोक्त वाहनों की सर्वाधिक बोली 6 लाख 91 हजार रुपए लगाई। जिसके बाद उन्हें सारे वाहन कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर सौंप दिए गए।

यह नीलामी प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पंच कमेटी की उपस्थिति में पूरी की गई। वाहनों की जाहिर नीलामी प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, कमेटी सदस्य पुलिस उपअधीक्षक (गृह) नंदिनी चाणपुरकर, कार्यालय अधीक्षक संतोष गेडाम, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े, इमरान शेख, विनोद बोपचे, सरकारी पंच गिरीश दखने, मोहित पटले सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   11 April 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story