Gondia News: डिवाइडर की जगह टीन लगाकर दो गांवों को कर दिया विभाजित

डिवाइडर की जगह टीन लगाकर दो गांवों को कर दिया विभाजित
  • गोंदिया तहसील के रजेगांव से मुरपार तक सड़क निर्माणकार्य पूरा
  • सड़क के बीच सीमेंट के डिवाइडर के बजाय टीन के डिवाइडर बनाए

Gondia News गोंदिया तहसील के रजेगांव से मुरपार तक सड़क निर्माणकार्य पूरा हो गया है। इस सड़क पर डिवाइडर के जगह टीन लगाए गए हैं। लेकिन मुरपार एवं गोंडीटोला गांव में सड़क पार करने के लिए जगह ही नहीं छोड़ी गई है। जिससे दोनों गांवों के लोग अब मुसीबतों से घिर गए हैं, उनके सामने सवाल निर्माण हो गया है कि दूसरे छोर की सड़क पर कैसे जाए?

गौरतलब है कि रजेगांव-रावणवाड़ी के बीच सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सड़क के बीच सीमेंट के डिवाइडर के बजाय टीन के डिवाइडर बनाए गए हैं। गोंडीटोला, मुरपार के नागरिकों को सड़क के दूसरे छोर पर जाने के लिए जगह ही नहीं छोड़ी गई है। ऐसे में उन्हें विपरीत दिशा से आवागमन कर स्वयं की जान को खतरे में डालना पड़ रहा है। नागरिकों को यदि सही दिशा से सड़क पर चलना है तो उन्हें डिवाइडर के रूप में लगाई गई टीन को लांघकर जाना पड़ेगा और यह संभव नहीं है। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने बालाघाट से महाराष्ट्र के मुरपार गांव तक हाईवे सड़क का निर्माण किया है।

सड़क निर्माण का कार्य पूरा होते ही सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने यह दोनों गांव के बारे में सोचा ही नहीं तथा सड़क के बीचों बीच डिवाइडर के नाम पर टीन की दीवार बना दी है। जिस वजह से दोनों गांव के नागरिकों के सामने अपने घर से खेत या फिर गोंदिया की ओर सफर करने के लिए विपरीत दिशा से जाना पड़ेगा।

लिखित शिकायत की गई है : मुरपार के किसान और वाहन चालकों को यदि अपने खेतों में पैदल जाना है और वाहन चालकों को गोंदिया की ओर जाना है तो उन्हें रजेगांव से मुरपार तक बनाए गए टीन के डिवाडर परेशान करेंगे। टीन के डिवाइडर पर जगह नहीं छोड़ी गई है। जिससे ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर सड़क के एक छोर से दूसरे छोर पर आना पड़ रहा है। इसलिए उपविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत कर समस्या का समाधान निकालने की मांग की गई है। - बालु संजय लिल्हारे, सरपंच, मुरपार

नागरिकों की समस्या सुलझाएंगे : सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने गोंडीटोला (रावणवाड़ी) मुरपार के नागरिकों को अपने गांव से बाहर जाना है तो उनके बारे में कुछ नहीं सोचा और सड़क बनाकर उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। संबंधित विभाग द्वारा इस समस्या का तत्काल हल निकाला जाए। - शीला वासनिक, सरपंच, रावणवाड़ी


Created On :   19 April 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story