- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया जिले के बाहर की शालाओं में...
Gondia News: गोंदिया जिले के बाहर की शालाओं में पढ़ाने वाले 832 शिक्षक लौटेंगे

- एक हजार 14 प्राथमिक शालाएं
- 3 हजार 547 शिक्षकों के पद मंजूर
- भरे गए 2 हजार 715 पद
Gondia News जिला परिषद गोंदिया के प्राथमिक शिक्षा विभाग में शालाओं की संख्या व पटसंख्या के आधार पर जिले में प्राथमिक शालाओं में आवश्यक शिक्षकों की संख्या निश्चित की गई है। इसे लेकर 100 फीसदी बिंदू नामवली विभाग की ओर से शासन के स्थानांतरण पोर्टल पर अपलोड की गई है। जिससे अनेक वर्षों से जिले के बाहर पढ़ाने वाले 832 प्राथमिक शिक्षक अपने जिले में लौटेंगे। यह जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सभापति सुरेश हर्षे ने दी है।
बता दें कि गोंदिया जिले में कुल 1 हजार 14 प्राथमिक शालाएं है। जिनमें 3 हजार 547 शिक्षकों के पद मंजूर होकर 2 हजार 715 पद भरे गए हैं। जबकि विविध संवर्ग के 832 पदें रिक्त हैं। उक्त पद शासन की शर्तों के अनुसार भरने के लिए बिंदू नामवली पूर्ण होना आवश्यक होकर उसे पूर्ण कर शासन के स्थानांतरण पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है।
इसके लिए गोंदिया जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश हर्षे ने पदभार संभालते ही इस मुद्दे को प्राथमिकता देकर विभाग को बिंदू नामवली पूर्ण करने का आदेश दिया। जिसके अनुसार विभाग ने भी समय पर अपनी जिम्मेदार पूर्ण कर रोस्टर तैयार किया और उसे तत्काल शासन के स्थानांतरण पोर्टल पर अपलोड किया। जिससे अपने परिवार से दूर रहकर अन्य जिलों में पढ़ानेवाले 832 शिक्षक जल्द ही अपने गांव लौटेंगे ।
Created On :   5 April 2025 7:30 PM IST