- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्रेडिंग सिस्टम ने उलझाया, कन्वर्जन...
ग्रेडिंग सिस्टम ने उलझाया, कन्वर्जन प्रमाण-पत्र के लिए लगाने पड़ रहे चक्कर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी के ग्रेडिंग सिस्टम ने इन दिनों स्टूडेंट्स की परेशानियां बढ़ा रखी हैं। प्रतिशत, सेशनल ग्रेड प्वांइट एवरेज (एसजीपीए स्कोर) और क्यूमूलेटिव ग्रेड पाइंट एवरेज (सीजीपीए स्कोर) के बीच विद्यार्थी मझधार में फंस गए हैं।
दरअसल, नागपुर विश्वविद्यालय पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को जो अंतिम मार्कशीट और डिग्री देता है, उस पर स्टूडेंट के कुल प्रतिशत अंक और एसजीपीए स्कोर लिखा होता है। लेकिन जब स्टूडेंट्स को दूसरी उच्च शिक्षा संस्थाओं में या फिर किसी संस्था में नियुक्ति के लिए आवेदन करना हो तो वहां उनसे सीजीपीए स्कोर मांगा जाता है। कई बार तो ये आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जहां केवल सीजीपीए स्कोर भरने का विकल्प होता है। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स के सामने असमंजस की स्थिति तैयार हो जाती है। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित फॉर्मूला से अपना सीजीपीए स्कोर खुद निकालना होता है। इसके बाद उन्हें नागपुर विश्वविद्यालय के एकेडमिक सेक्शन से "कन्वर्जन प्रमाण-पत्र' बनावा कर नौकरी की जगह या दूसरे संस्थान में प्रस्तुत करना पड़ता है।
प्रमाण-पत्र देना बंद है
पिछले कुछ दिनों से नागपुर विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट्स को यह प्रमाण-पत्र देना बंद कर दिया है। स्टूडेंट्स को जानकारी दी जा रही है कि इस दिशा में जल्द ही यूनिवर्सिटी एक ठोस निर्णय लेने वाला है, जिस वजह से फिलहाल यह प्रमाण-पत्र स्टूडेंट्स को नहीं दिया जा सकता। मामले में एकेडमिक विभाग के उपकुलसचिव डॉ.प्रदीप मसराम ने कहा है कि नागपुर यूनिवर्सिटी इस दिशा में एक ठोस फैसला लेने वाला है, इसी मुद्दे पर जल्द एक बैठक भी बुलाई गई है। इसी वजह से स्टूडेंट्स को प्रमाण-पत्र नहीं दिया जा रहा है।
अतिरिक्त अंक और पारितोषिक मिलेगा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों को
यूननिवर्सिटी ने अपने यहां राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एक सौगात देने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने इंद्रधनुष और खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को प्रोत्साहनार्थ अतिरिक्त अंक देने का निर्णय लिया गया है। एनएसएस में विश्वविद्यालय स्तर तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों को 5 अंक, राज्य स्तर पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों को 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को 15 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को 20 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले एनएसएस विद्यार्थियों को ब्लेजर भी प्रदान किए जाएंगे। इसकी 50 प्रतिशत राशि कॉलेज और 50 प्रतिशत विश्वविद्यालय देगा। यही नहीं, एनएसएस के स्टूडेंट जो प्रतियोगिताओं में नगद पारितोषिक प्राप्त करते हुए इन्हें विश्वविद्यालय की ओर से भी पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।
Created On :   6 Jun 2019 12:12 PM IST